लगाइए मास्क, धोइये हाथ, राखिये दूरी

अजमेर। अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल व प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए चलाये जा रहे ‘नो मास्क नो एंट्री’ अभियान के तहत मास्क लगाओ अभियान चलाया गया। प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी व सोनिया गांधी ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने बताया कि अभियान के तहत केसरगंज बाटा तिराहा, गोल चक्कर, आर्यसमाज मार्ग एवं मजदूरों की थड़ी में आमजन को मास्क वितरित किये एवं मास्क लगाकर ही कार्य करने या बाहर जाने के लिए समझाया गया। जिन्होंने मास्क नही लगा रखे थे उन्हें मास्क दिए गए एवं हमेशा लगाए रखने की अपील की। कोरोना बचाव के लिए इन क्षेत्रों में जन जागरूकता का कार्य किया और मास्क लगाने, आपस मे बात करते हुए उचित दूरी रखने, बार बार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने सहित अन्य सावधानियां बरतने की अपील की गई। इस अवसर पर कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, लायन राजेंद्र गांधी, राजकुमार गर्ग, कमल गंगवाल, नितिन गर्ग सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।
सीए विकास अग्रवाल
जिलाध्यक्ष, अजमेर ज़िला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ
मो. 9829535678

error: Content is protected !!