युवा कलाकारों ने दिखाए अभिनय के विविध रंग

विष्व रंगमंच दिवस पर नाट्यवृंद ने किया रोचक आयोजन
विश्व रंगमंच दिवस एवं कला व साहित्य के प्रति समर्पित पंजीकृत संस्था नाट्यवृंद के 36वें स्थापना दिवस के अवसर पर 27 मार्च को राज्य स्तरीय कार्यक्रम ‘अभिनय के रंग‘ का अनूठा आयोजन किया गया। आभासी पटल पर हुए इस आयोजन में 12 से 40 वर्ष आयु के 21 प्रतिभागियों ने विविध विषयों को दर्शाते एकाभिनय का प्रभावी प्रदर्शन किया। संयोजक उमेश कुमार चौरसिया ने बताया कि नाट्यवृंद संस्था विगत 35 वर्ष से लगातार कला और साहित्य के संवर्द्धन और प्रोत्साहन के लिए डॉ अनन्त भटनागर, डॉ पूनम पाण्डे, संदीप पाण्डे, वर्षा शर्मा, डॉ आयुष्मान गोस्वामी, डॉ रमेश अग्रवाल, विजय गुप्ता, कंवलप्रकाश किशनानी और सोमरत्न आर्य इत्यादि के सहयोग से विभिन्न राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय आयोजन करती रही है। इसी श्रंखला में राज्य की युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए यह विशेष कार्यक्रम रखा गया।
निर्णायक द्वय राजस्थान विश्वविद्यालय नाटक प्रभाग के डॉ कपिल शर्मा और टीवी एंकर प्रियदर्शनी के अनुसार डियर जिंदगी के भावनात्मक दृश्य को प्रस्तुत करने वाली अजमेर की मुग्धा पाण्डे को प्रथम, जायदाद के लालची की मनोदशा दिखाने वाले मोहित महावर को द्वितीय, बेटी बचाओ की थीम पर मार्मिक दृश्य करते हर्षुल मेहरा को तृतीय एवं शादी की खुशियां बांटते मुनादीवाले का किरदार निभाने वाले जयपुर के अनन्या को चतुर्थ पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। इन्हें शीघ्र ही पुरस्कृत किया जाएगा।

-उमेश कुमार चौरसिया, संयोजक

error: Content is protected !!