बाटा तिराहे को बचाने हेतु महासंघ ने शुरू किया पोस्टकार्ड अभियान

मुख्यमंत्री को सात दिन में दो हज़ार पोस्टकार्ड भेजने का लक्ष्य
अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता कमल गंगवाल व सीए विकास अग्रवाल ने बताया कि एलिवेटेड रोड की भुजा को गलत तरीके से बाटा तिराहे के आगे उतारे जाने को लेकर महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में लगभग 50 दिनों से शांतिपूर्वक आंदोलन चलाया जा रहा है| महासंघ के प्रवक्ता अग्रवाल व गंगवाल ने बताया शांतिपूर्वक आंदोलन की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए स्थानीय बाटा तिराहे पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की जिसमें लिखकर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराते हुए उक्त भुजा के उतार से आमजन व व्यापारियों को आने वाली परेशानियों से अवगत कराया | महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता व पूर्व नगर सुधार न्यास अध्यक्ष धर्मेश जैन ने बताया की उक्त भुजा से यहाँ दुर्घटना स्थल बन जायेगा और अन्य कई परेशानियों से दो चार होना पड़ेगा जिसकी विस्तृत जानकारी जरिये ज्ञापन के जिला प्रशासन के आला अधिकारीयों को भी कई बार दी जा चुकी है और उन्होंने मौके पर आकर भी उक्त जगह का निरिक्षण कर स्मार्ट सिटी अधिकारियों को अवगत भी करा दिया है किन्तु अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकलने से व्यापारी व आमजन चिंता से ग्रस्त है | इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज उक्त पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की गई जिसमें सात दिन के अंदर 2000 पोस्टकार्ड आमजन व व्यापारियों से लिखवाकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा | आज के कार्यक्रम में किशन गुप्ता, सम्पत कोठरी, पार्षद जे.के.शर्मा, सीए विकास अग्रवाल, पार्षद भारती श्रीवास्तव, कमल गंगवाल, बालेश गोहिल, मनीष गोयल, राजकुमार गर्ग, नितिन गर्ग, राजीव निराला, जय गोयल, बिमल नागरानी, विनय चैनानी, अरविंद अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, शैलेश गुप्ता, गिरीश लालवानी, दिलीप टोपीवाला, रमेशचंद जैन, अशोक गांधी आदि पोस्टकार्ड लिखने वालों में शामिल रहे |
सीए विकास अग्रवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678

error: Content is protected !!