अजमेर भंडार काम्प्लेक्स द्वारा रिकार्ड स्क्रैप सेल

उत्तर पश्चिम रेलवे, भंडार विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 के दौरान 206.67 करोड का रेल राजस्व स्क्रैप सेल के माध्यम से अर्जित किया गया जो कि एक रिकार्ड है । रेलवे बोर्ड द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे को वर्ष 2020-21 के लिये 200 करोड का लक्ष्य दिया गया था।
इस लक्ष्य प्राप्ति में भंडार काम्प्लेक्स अजमेर का सर्वाधिक योगदान रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडार काम्प्लेक्स अजमेर द्वारा 93.2 करोड, जयपुर द्वारा 44.6 करोड, जोधपुर द्वारा 41.1 करोड, बीकानेर द्वारा 27.7 करोड का स्क्रैप सेल किया गया। अजमेर काम्प्लेक्स से जनरल स्टोर्स डिपो अजमेर द्वारा 49.7 करोड एवं अजमेर मंडल कार्यालय द्वारा 43.5 करोड का स्क्रैप सेल ( कुल 93.2 करोड) का स्क्रैप सेल किया गया।
यह उपलब्धि इसलिये भी विशिष्ट है क्योंकि वर्ष 2020-21 में कोविड के कारण लाकडाउन तथा अन्य कई प्रकार की चुनौतियां थीं। कोविड-19 की चुनौतियों के मध्य स्क्रैप का एक्सटेंसिव सर्वे कराया गया ताकि अनुपयोगी स्क्रैप सामग्री की पहचान की जा सके एवम उनके विक्रय द्वारा राजस्व अर्जित किया जा सके.

मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका तथा मुख्य सामग्री प्रबंधक, अजमेर श्री एस. के. वर्मा ने उप मुख्य सामग्री प्रबंधक, अजमेर श्री गिरीश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक, अजमेर श्री सुनील कुमार गौड को तथा उनकी पूरी टीम को उनके शानदार प्रदर्शन हेतु बधाईयां दी ।

error: Content is protected !!