गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति का हुवा गठन

केकड़ी 2 अप्रैल,(पवन राठी)
ब्रम्हलीन पूज्य स्वामी रामसुखदास महाराज की प्रेरणा से गर्भपात रोकने के लिए जन जागरण करने हेतु गठित राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष राम किशोर तिवारी के मुख्य आतिथ्य में
व मंत्री श्यामसुंदर मंत्री के विशिष्ट आतिथ्य एवं रामनारायण माहेश्वरी की अध्यक्षता में गीता भवन में गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति राजस्थान की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित सज्जनों ने एक स्वर में गर्भपात का विरोध किया व प्रो ज्ञान चंद सुराणा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गर्भपात ही देश में बिगड़ते हुए लिंगा अनुपात में असमानता का मुख्य कारण है अतः हमें सभी को मिलकर अवैध लिंग जांच व अवैध गर्भपात का विरोध करते हुए इसके प्रति समाज में जन जागरण अभियान चलाना होगा ,बैठक में सरिता रूबटिया,श्यामसुंदर मंत्री, राम किशोर तिवारी,सुभाष चंद्र भाल, राधेश्याम विजय सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए, गणेश भाटी ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन प्रो. ज्ञान चंद सुराणा ने किया।बैठक में उपस्थित भाइयों एवं बहनों के सुझाव के अनुसार केकड़ी में भी गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति का गठन किया गया जिसमें रामनारायण माहेश्वरी को संरक्षक प्रो ज्ञान चंद सुराणा को अध्यक्ष एवं सुभाष चंद्र भाल को सचिव बनाया गया, साथ ही राधेश्याम विजय, किशन प्रकाश सोनी,काशीराम विजय,श्योजी राम माली सदारा कैलाश चंद जैन व गणेश भाटी को सदस्य मनोनीत किया गया,आभा बेली को महिला प्रभारी एवं राधा माहेश्वरी को महिला सह प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।

error: Content is protected !!