भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सैनिक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया

आज दिनांक 4 अप्रैल 2021 को भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला अजमेर में कार्यक्रम संयोजक व प्रभारी रचित कच्छावा द्वारा सैनिक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसमें देश के पूर्व सैनिकों का उनकी माँ भारती के प्रति किये गये त्याग व समपर्ण हेतु सम्मान किया गया व देश के भावी सैनिकों एन. सी.सी कैडिट्स के उत्साहवर्धन हेतु सम्मान युवा मोर्चा द्वारा किया गया
साथ ही कार्यक्रम प्रस्ताव पास किया किया गया जिसका सभी ने समर्थन किया जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा रक्षा बजट को बढ़ाए जाने व सैनिकों के हित में किए गए निर्णय के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया व भविष्य में चीन लदाख संबंधित मामले में सैनिकों को किये गए वीरतापूर्ण कार्य किया व सेनिको व मोदी सरकार द्वारा द्वारा भविष्य मे जो भी निर्णय देश के हित मे होंगे अजमेर के पूर्व सैनिक,युवा,व आम जन साथ है
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री व उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि आज हमारे देश के सशस्त्र बलों द्वारा मातृभूमि की रक्षा के लिए दिखाये गये बहादुरीपूर्ण कार्य व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिखाए गए दृढ़ संकल्प व प्रतिबद्धता के कारण ही आज न्यू इंडिया का स्वप्न साकार हो रहा है मोदी सरकार ने ही देश के पूर्व सैनिकों के लिए वन नेशन-वन पेंशन योजना को लागू कर उन्हें वास्तविक सम्मान दिया है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता पूर्व भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने भारत व चीन के पूर्व में हुए युद्धों में कांग्रेस सरकार द्वारा विदेशी शक्तियों के आगे घुटने टिकने के बातों को याद दिलाते हुए कहा कि हमारी जो अभी भाजपा सरकार है वह मजबूत और सशक्त सरकार है वह विदेशी ताकतों के दबाव में काम नही करती हैं जबकि कांग्रेस की सरकार में निर्णय लेने की क्षमता विदेशी शक्तियां प्रभावित करती थी आज मोदी जी ने सैनिकों के कल्याण के लिए रक्षा बजट बढ़ाया एवं सैनिकों के लिए कई सुविधाएं दी है। व एक तपस्वी की तरह अपना हर त्यौहार सैनिकों के साथ ही मनाते हैं ।
ब्रिगेडियर राजेश्वर सिंह राठौड़ ने कहा कि सैनिक इस देश में सबसे अनुशासित होता है हम सभी को पूर्व सैनिक होने के नाते देश के आम नागरिकों को अनुशासन में रहने संबंधित जानकारी अपने क्षेत्र के आसपास देनी चाहिए जिससे आमजन के व्यक्तित्व में भी परिवर्तन आए
साथ ही कर्नल टी.एन उपाध्याय ने युवाओं को बताया कि भारत माता की जय का उदघोष हमेशा खड़े होकर किया जाना चाहिये
युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एडवोकेट रचित कच्छावा ने कहा कि भाजपा सदा की सैनिक के शौर्य के प्रति कृतज्ञ व सम्मान देश के योद्धाओ को देती रही है,वही कांग्रेस ने हमेशा सेना के कार्यो पर ही सवाल उठाये है
कार्यक्रम में स्वागत भाषण भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक सिंह राठौड़ ने किया व धन्यवाद भाषण सैनिक प्रकोष्ठ के जिलासंयोजक कैप्टिन सत्यनारायण सिंह राठौड़ ने दिया
कार्यक्रम में कमांडर जे एस राजावत,आर. अस पारीक, के के मिश्रा अंकित गुर्जर,अंकुर सोनी,तरुण तूनवाल,मनीष वर्मा,योगेश दायमा,बाबूलाल गुर्जर,कार्तिक शर्मा,मनीष नगर,तुषार कपूर,प्रदीप कुमार,आकाश रावत,नितेश कनोजिया आदि उपस्थित रहे

दीपक सिंह राठौड़,
जिलाध्यक्ष भाजयुमो, अजमेर
रचित कच्छावा
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो
प्रभारी व संयोजक – सैनिक सम्मान कार्यक्रम,अजमेर

error: Content is protected !!