कोरोना टीकाकरण ने पकड़ी गति

केकड़ी 3 अप्रैल,(पवन राठी)
केकड़ी में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु किए जा रहे की कड़ी में 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर की आयु वाले व्यक्तियों का टीकाकरण प्रारंभ करने के पश्चात केकड़ी में टीकाकरण कार्य ने गति पकड़ी है शनिवार को सिटी डिस्पेंसरी में सीनियर सिटीजन्स,उद्योगपति,व्यापारी व जनप्रतिनिधियों ज़ाहित हर वर्ग ने उत्साह पूर्वक टिके लगवाए व आमजन को भी टीकाकरण हेतु निशनकोच आगे आने का आव्हान किया।इससे पूर्व सेवानीवृत्त मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बृजेश गुप्ता व वन्दना गुप्ता ने भी आमजन से कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने का आव्हान किया व बताया कि यह पूर्ण रूप से सुरक्षित है उन्होंने स्वंय भी टीका लगवा लीया है किसी तरह की तकलीफ इसमे नही आई है।
शनिवार को भाजपा अध्यक्ष अनिल राठी सहित व्यवसाई संतोष कुमार ,समाजसेवी रामनारायण माहेश्वरी, भँवर बज,मंडी समिति के पूर्व उपाध्यक्ष किशनगोपाल परेवा,पार्षद मंजू बज,रामधन माली, संतोष गोपलान सहित सेंकडो लोगो ने टीके लगवाए, साथ ही सभी ने आमजन से अपील की है कि सभी समय पर कोविड वैक्सिंन लगाकर इस कोरोना की जंग में अपना सहयोग दें, इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू भी मौजूद रहे उन्होंने आमजन से अपील की है कि 45 साल या इससे ऊपर वाले सभी नागरिक समय से कोरोना वैक्सीन का टीका लगाकर खुद भी सुरक्षित रहे वह अपने परिवार जन को भी सुरक्षित रखें, केकडी तहसीलदार राहुल पारीक ने कहा कोरोना से बचने के लिए समय-समय पर हाथ धोते रहें माक्स लगाएं र्और 2 गज की दूरी का पालन जरूर करें सतर्कता व सावधानी से ही हम कोरोना को मात दे सकते हैं इस दौरान पार्षद रमाकांत दाधीच, आसिफ हुसैन,जितेंद्र बोयत,कुंदन देवातवाल नरेंद्र परेवा सहित डा उमंग राजेश सहित मेंडिकल स्टाफ मौजूद था।
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ जेन ने बताया कि राजकीय जिला चिकित्सालय अजमेर रोड व सिटी डिस्पेंसरी अजमेरी गेट पर प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक टीकाकरण कार्य अनवरत जारी है,डॉ संजय जैन ने बताया कि शनिवार को दोनों जगह मिलाकर 250 व्यक्तियों के टीके लगाए गए ।

error: Content is protected !!