आम आदमी पार्टी द्वारा तीसरी आंख नामक अभियान

आम आदमी पार्टी द्वारा तीसरी आंख नामक एक अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके तहत आज राजस्थान के प्रत्येक जिलों में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया है।
“तीसरी आंख”अभियान की प्रदेश प्रभारी व अज़मेर ज़िला अध्यक्ष मीना त्यागी ने बताया कि यह सर्वोच्च न्यायालय का आदेश है कि प्रत्येक पुलिस थाना परिसर के प्रवेश / निकास , मुख्य द्वार , लॉकअप , समस्त गलियारे , लॉबी/ रिसेप्शन , बरामदे / आउट हाउस ,इंस्पेक्टर कक्ष , सब इंस्पेक्टर कक्ष , लॉक अप के बाहर का क्षेत्र , स्टेशन हॉल , पुलिस स्टेशन के बाहर का कंपाउंड , वाश रूम / टॉयलेट के बाहर ( अंदर नहीं ) , ड्यूटी अफसर का कक्ष , पुलिस थाने के पीछे का क्षेत्र आदि में सीसीटीवी लगवाना आवश्यक है |
पुलिस थानों में लगवाए जाने वाले सीसीटीवी में नाईट विज़न कैमरा , ऑडियो व् वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा होना और ऐसी रिकॉर्डिंग को कम से कम 18 माह तक रखना आवश्यक है, इसी अभियान को लेकर आम आदमी पार्टी अजमेर द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की पालना सुनिश्चित करने के लिए एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को दिया गया। ज्ञापन देने वालों में राजवीर, पृथ्वी, विमला व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

पृथ्वी सिंह
मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी अजमेर

error: Content is protected !!