वीक एन्ड कर्फ्यू की पालना सभी करे-राजपुरोहित

केकड़ी 17 अप्रैल(पवन राठी)
राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार केकड़ी उपखण्ड में भी वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया है। उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि लगातार बढ़ते हुए संक्रमण व कोरोना के दूसरे संस्करण का अत्यधिक खतरनाक प्रारूप के मद्देनजर जिलाधीश अजमेर के निर्देशानुसार सम्पूर्ण केकड़ी उपखण्ड क्षेत्र में भी शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह 5: बजे तक का कर्फ्यू लागू कर दिया गया है इस दौरान संपूर्ण बाजार बंद रहेंगे केवल अत्यावश्यक सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है,कर्फ्यू की पालना के लिए पुलिस को व्यापक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं आवश्यक सेवाओं वाले व्यक्तियों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो यह भी निर्देश पुलिस प्रशासन को प्रदान कर दिए गए हैं मैं आमजन से अपील करता हूं कि अपनी, समाज की व क्षेत्र की सुरक्षा के लिए इस कर्फ्यू का पालन करें तथा अपने क्षेत्र में यदि कोई भी बाहरी व्यक्ति आया हो तो इसकी भी तुरंत चिकित्सा प्रशासन को सूचना देकर सेंपलिंग अवश्य करवाएं तथा सभी कोरोना व कर्फ्यू गाइड लाइन की पालन आवश्यक रूप से करे साथ ही ब्लेक मार्केटिंग करने वालो को भी सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इसकी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
कर्फ्यू लागू होने के बाद उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा तहसीलदार राहुल पारीक सहित पुलिस जाब्ते ने केकड़ी के प्रमुख बाजारों का निरीक्षण किया।

आपदा कोभी कमाई के अवसर में बदल रहे हैं ब्लेकिये

जहां चल संपूर्ण राष्ट्र के साथ साथ राजस्थान प्रदेश में कोरोना के दूसरे संस्करण के लगातार फैलने से लोग पहले से ही अंदाजा लगा रहे थे कि कभी भी लॉकडाउन लागू हो सकता है इस आपदा के अवसर में भी कुछ ब्लैक मार्केटिंग करने वाले व्यापारी अपने लिए कमाई का अवसर समझते हुए सम्पूर्ण व्यापारिक समुदाय को कलंकित कर रहे है। शुक्रवार को वीकेंड कर्फ्यू की सूचना पर सम्पूर्ण बाजार में भीड़ उमड़ी थी उस समय नजर आया जब वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया तो दिन में व्यापारियों ने कई आवश्यक वस्तुओं के दाम मनमर्जी से बढ़ा दिए वही बीड़ी तंबाकू व गुटखा व्यापारियों ने तो कई गुना तक दाम बढ़ा दिए इन्हीं लोगों ने पूर्व में भी लॉकडाउन के दौरान जमकर चांदी काटी थी लेकिन उस समय आवागमन के साधनों पर भी प्रतिबंध था अभी तो आवागमन के साधनों पर कोई प्रतिबंध नही है ओर ना ही कल कारखानों को बंद किया गया है लेकिन फिर भी कुछ लोग इसका बेजा फायदा उठाते शुक्रवार को नजर आए।

error: Content is protected !!