भारत विकास परिषद अजयमेरू द्वारा नव संवत्सर पर आयोजित आनलाईन प्रतियोगिता के परिणाम धोषित

अजमेर, भारत विकास परिषद अजयमेरू शाखा द्वारा नव संवत्सर 2078 पर दीप प्रज्वलन, रंगोली एवं गणगौर पर जैले सजाओ आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । शाखा सचिव अनुपम गोयल ने बताया कि आनलाईन प्रतियोगिता मे शहर वासियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया सभी प्रतियोगिता मे 250 से अधिक प्रविष्टयां प्राप्त हुई ।
शाखा महिला प्रमुख डाक्टर नेहा भाटी ने बताया दीप प्रज्वलन प्रतियोगिता मे प्रथम रितु अग्रवाल, द्वितीय भारती कुमावत, तृतीय निकिता गोयल एवं सांत्वना पुरस्कार वर्शिका टांक, कोमल गोयल रहे।
प्रतियोगिता प्रभारी रचना गोयल ने बताया रंगोली प्रतियोगिता मे प्रथम निकिता गोयल, द्वितीय शुभम सारस्वत, तृतीय सोनिया लोहिया, सांत्वना पुरस्कार तृप्ति सक्सेना, दीपिका मित्तल, देवांशी गर्ग रहे।
प्रतियोगिता प्रभारी इंदु टांक ने बताया जैले सजाओ प्रतियोगिता मे प्रथम कविता अग्रवाल, द्वितीय योगेश्वरी राठौड़, तृतीय दीपमाला गोयल रही ।
सास्कृतिक सप्ताह प्रभारी दिपिका गर्ग ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं के विजेता को शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे पुरस्कार वितरित किये जायेंगे।
शाखा संरक्षक सतीश बंसल ने कहा शाखा द्वारा कोरोना महामारी के कारण आनलाईन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है शाखा द्वारा रामनवमी के दिन 21 अप्रैल 2021 को रामायण का पात्र बनो फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आनलाईन आयोजन किया जायेगा । इस प्रतियोगिता मे प्रतियोगी के एक मिनट का विडिओ बना कर सैन्ड करना होगा।
शाखा अध्यक्ष हनुमान गर्ग ने बताया कि भारत विकास परिषद एक समाज सेवी संस्था है जो सेवा एवं संस्कार के कार्य समाज मे विभिन्न माध्यम के द्वारा समय समय पर करती रहती है वर्तमान मे कोरोना महामारी के कारण शाखा द्वारा आनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से संस्कार प्रकल्प के कार्य किये जा रहे है ।
शाखा कोषाध्यक्ष अशोक टांक बताया कि करोना महामारी के बढते प्रभाव के कारण शाखा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन आनलाइन कराया जा रहा है आनलाइन कार्यक्रम करने का उद्देश्य आमजन मे भारतीय सास्कृतिक एवं धार्मिक भावनाओं को जागृत करना एवं इससे जुडे रखना है ।

अनुपम गोयल
शाखा सचिव
9214429399

error: Content is protected !!