कोविड वैक्सिन का निर्यात बिलकुल बन्द किया जाय

भारत में बढ रहा कोरोना का प्रभाव अधिक घातक साबित हो रहा है, जिस कारण कोरोना महामारी से ग्रसित लोगो की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है तथा मृतकों का आंकडा भी दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। कोरोना के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाना व नाईट क्रफ्यू एक मात्र उपाय नही है क्योंिक जनता द्वारा सोषल डिस्टेषिंग व मास्क लगाने का पालन सही ढंग से नही हो रहा है। दिन व सायं को सभी बजारों व मॉल में अधिक संख्या में लोगो के एकत्रित होने से कोरोना के लक्षण बढने की हालत बने रहते है। इण्डियन मेडिकल एसोसिएषन (प्ड।) के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि चुनावों में होने वाली रैलियों को बन्द कर दिया जाये तथा सभी प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर पड़ने वाली भीड़ों को रोका जाये। साथ ही डॉ राजकुमार ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि कोविड वैक्सीन का निर्यात को बिल्कुल बन्द करके भारत में कोविड वैक्सीन की कमी को दुर किया जाये तथा भारत के प्रत्येक राज्य में भरपूर मात्रा में कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराये जाने में पूरा जोर-तोर लगा देना चाहिए। भारत की कुल जनसंख्या 130 करोड में से अब तक केवल 1.3 करोड ही लोगो का कोविड वैक्सिनेषन हुआ है और अमेरिका जैसे देष में 38 से 40 प्रतिषत पूरी तरह से कोविड वैक्सीनेषन लोगो का हो चुका है। क्योकि अमेरिका जैसे देष केवल वैक्सीनेषन पर ही पूरा जोर-तोर लगा रहे है व लॉकडाउन व नाईट क्रफ्यू जैसी पर ध्यान नही दिया जा रहा है।
डॉ राजकुमार जयपाल प्ड। के अध्यक्ष ने कोविड वैक्सिन का निर्यात कम कर कोविड वैक्सीन अधिक से अधिक मात्रा में भारत की जनता को उपलब्ध करवाने की अपील की है, जिससे भारत में लोगों का कोविड वैक्सीनेषन स्तर 60ः तक पहुच सके व कोरोना महामारी से दुष्प्रभाव से बचा जा सकेगा। लॉकडाउन व नाईट क्रफ्यू लगाने से कोरोना महामारी पर कोई फर्क नही पडेगा, केवल रोज मर्रा कमाने वाले लोगो का रोजगार छीन जायेगा व बेरोजगारी अधिक मात्रा में बढ़ जायेगी।

डॉ राजकुमार जयपाल
अध्यक्ष, इण्डियन मेडिकल एसोसिएषन (प्ड।)
9829087187

error: Content is protected !!