वृक्ष लगाने से ऑक्सीजन मिलेगा, मास्क लगाने से कोरोना से मुक्ति

लोक कला संस्थान की और से पृथ्वी दिवस पर भव्य रंगोली से दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज लोक कला संस्थान के तत्वावधान में आनासागर के किनारे स्थित चौपाटी पर एक विशाल संदेश पर एक रंगोली का निर्माण कर अधिकाधिक वृक्षारोपण कर ऑक्सीजन उत्पादन और कोरोना से दूरी के लिए मास्क की अनिवार्यता का सन्देश दिया गया जिसे पुलिस उप अधीक्षक डॉ. प्रियंका रघुवंशी और एसडीएम एवं प्रोटोकॉल अधिकारी अलोक जैन ने अवलोकन किया।

लॉकडाउन के चलते संस्थान मात्र तीन कलाकार संजय कुमार सेठी, छवि दग्दी, प्रियंका सेठी ने आठ गुना दस फ़ीट के रंगबिरंगी रंगोली का सृजन किया जिसमे सामाजिक दूरी, वृक्षारोपण, ऑक्सीजन के महत्व, मास्क से सुरक्षा, हाथ धोना आदि के संदेशो के साथ भारत माता में हरी भरी पृथ्वी को सुरक्षित दर्शाया गया।

डॉ. प्रियंका रघुवंशी ने कहा के रंग रंगीली रंगोली के माध्यम से संदेश देने का अनोखा प्रयास संस्था के कलाकारों द्वारा किया गया है, उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाने से ऑक्सीजन मिलेगा, मास्क लगाने से कोरोना से मुक्ति अन्यथा परिणाम बहुत विपरीत होंगे। शहर वासियों तक रंगों के माध्यम से दिया गया पर्यावरण सुरक्षा, वृक्षारोपण का संदेश एवं प्रत्येक नागरिक को मास्क लगाना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग अपनानी होगी तभी हम कोरोना रूपी घातक बीमारी का अंत कर पाएंगे l

एसडीएम एवं प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर कहा जब तक प्रत्येक नागरिक एक वृक्ष नहीं लगाएगा और उसका पालन पोषण नहीं करेगा तब तक हम शुद्ध हवा की परेशानी को दूर नहीं कर पाएंगे साथ ही रंगोली के अद्भुत रंग संयोजन की भी तारीफ की और इसके माध्यम से दिया गया संदेश कोरोना का नाश होगा अगर हर मुंह पर मास्क होगा l

लोक कला संस्थान के निर्देशक संजय कुमार सेठी ने बताया कि पृथ्वी और वातावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 22 अप्रैल को अर्थ डे मनाया जाता है. इसे पहली बार 1970 में मनाया गया था। सेठी ने बताया कि जब से अखबारों की सुर्खियों में ऑक्सीजन की कमी और कोरोना का बढ़ता ग्राफ देख रहे थे, इन दोनों मुख्य समस्याओं को रंगोली के मध्य अंकित किया और लोगों का ध्यान इस ओर आकृष्ट करने का प्रयास किया l

पृथ्वीराज फाउंडेशन के दीपक शर्मा जी ने बताया की रंगोली के माध्यम से लोगों तक यह संदेश पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है कि हमारे पर्यावरण को साफ और सुरक्षित रखें और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं जिससे आगामी वर्षों में भी हमें ऑक्सीजन की कमी का सामना ना करना पड़े l
संजय सेठी पिछले 5 वर्षों से निरंतर पृथ्वी दिवस के अवसर पर अजमेर के विभिन्न स्थानों पर भू अलंकरण कर रहे हैं l

error: Content is protected !!