गाइड लाइन की सख्ती से पालना करवाई जाएगी–पुरोहित

केकडी,25 अप्रैल(पवन राठी)
क्षेत्र में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने रविवार को तहसिलदार राहुल परिक के साथ जनअनुशासन पखवाड़े के दौरान लागू वीक एंड कर्फ्यू की पालना पर निगरानी हेतु केकड़ी क्षेत्र के प्रमुख बाजारों का दौरा किया,इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे सरकारी गाइडलाइन की पूर्णतया पालना करें क्योंकि कोरोना का यह दूसरा संक्रमण पहले से ज्यादा प्रभावशाली है इससे बचाव ही सुरक्षा है अतः सभी नागरिक गण मास्क का प्रयोग करे व सोशल डिस्टेंसिंग की फालना अनिवार्य रूप से करें,उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से सरकारी गाइडलाइन की पालना सख्ती से करवाने के भी निर्देश दिए।

उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार के निर्देशानुसार केकड़ी से लगते हुए पड़ोसी जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है कोई भी अनावश्यक निजी वाहनों का दूसरे जिलों में आवागमन निषेध रहेगा, कोरोना पॉजिटिव रोगियों की बढ़ती हुई संख्या के मद्देनजर केकडी नगर में अजमेर रोड स्थित आदर्श पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में दूसरा कोविड सेंटर स्थापित किया जा रहा है जहां पर भी शीघ्र ही रोगियों को भर्ती कर इलाज प्रारंभ किया जाएगा।उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित व तहसीलदार राहुल पारीक सहित कर्मचारियों ने होम आइसोलेटेड पॉजिटिव रोगियों के घरों का भी निरीक्षण किया तथा उनसे जानकारी ली,इसके बाद उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित व तहसीलदार राहुल पारीक सहित कर्मचारियों ने होम आइसोलेटेड पॉजिटिव रोगियों के घरों का भी निरीक्षण किया तथा उनसे इलाज व दवा सम्बधी जानकारी ली।

error: Content is protected !!