सरे बाजार जूतम -पैजार

केकड़ी 29 अप्रैल(पवन राठी)राज्य में घोषित जन अनुशासन पखवाड़े में जब दुकान दार ही सरे बाजार गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाए तो फिर क्या कहने।
वाकया जूनिया गेट का है जंहा आज दो व्यापारियों में सरे बाजार जूतम पैजार हुई।देखते ही देखते दोनों व्यापारियों ने अपनी अपनी चप्पलें निकाल कर एक दूसरे पर बरसाना शुरू कर दिया।वाकया निर्धारित समयावधि में अनुमत दुकाने खुलने के समय का है।सरे बाजार जूतम पैजार को देखकर आस पास के अन्य व्यापारियों ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन तब तक कार्यवाहक थानाधिकारी दो सिपाहियों रामराज और राकेश के साथ घटना स्थल पर पंहुच चुके थे।उन्होंने दोनों व्यापारियों को गाड़ी में बैठाया और थाने ले आये।गहन पूंछताछ पर सामने आया कि एक दुकानदार ने दूसरे दुकानदार से कम कीमत पर सामान बेच दिया इस पर दूसरे दुकानदार को गुस्सा आ गया और वह अपने सामने वाले दुकानदार से भिड़ गया।
घटना के समय अनेक तमाशबीन भी एकत्रित हो गये थे जिन्हें पुलिस ने पंहुच कर हटाया।

error: Content is protected !!