श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति की सर्वोदय कॉलोनी की सदस्य श्रीमती दिव्या कुश जैन व प्रयान्त के सहयोग से आज अजमेर जिले के सबसे बड़े राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रो से अपने रोग का उपचार कराने के लिए आने वाले रोगियों को और उनकी देखभाल कर रहे परिवारजनों को एवम अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा दी गई
श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि जैन सोशल ग्रुप के मुकेश कर्णावट के संयोजन में प्रतिदिन रोगियों की भोजन सेवा में संमिति की सदस्याओ द्वारा सहयोग किया जा रहा है जिसे कोरोनाकाल को देखते हुवे आगे भी जारी रखा जाएगा
संमिति की सर्वोदय कॉलोनी इकाई की मंत्री रेणु पाटनी ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करता हुवे बताया कि मानव सेवा के साथ संमिति कि सदस्याएं जीवदया के कार्यो में बढ़चढ़ कर सहयोग करने को त्तपर है
मधु पाटनी
अध्यक्ष