दिल्ली गेंग रेप पर अजमेर में भी आक्रोष

अजमेर। दिल्ली में रविवार देर रात पूरे देश भर के सभ्य समाज के रोंगटे खड़े कर देने वाली लोमहर्षक घटना पर अजमेर में भी रोष व्याप्त है। अजमेर में नारी सशक्तिकरण केन्द्र की महिलाओं और युवतियों ने इस गैंग रेप की घटना पर तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कानुन में संशोधन की मांग की। वहीं युवतियों ने ऐसे दुराचारियों को फांसी से भी सख्त सजा देने की मांग की है। भाजपा संगठन की महामंत्री वनिता जैमन ने बताया कि देश की राजधानी ही सबसे असुरक्षित है, जबकि दिल्ली से सरकार देश चलाती है, ऐसे में छोटे शहरों में सुरक्षा का दम्भ कैसे भरा जा सकता है।
शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सबा खान के नेतृत्व में कलेक्टर पहुंची महिलाओं ने राष्ट्रपति के नाम दिये गये ज्ञापन में मांग की है कि संसद में एक नया कानून बनाकर दुष्कर्म के आरोपीयों को तत्काल फांसी पर लटकाया जाये। उन्होंने बताया कि आज भी दिल्ली में 40 हजार से अधिक बलात्कार के मुकदमे ठंडे बस्तों में अदालतों की शोभा बढ़ा रहे हैं। वहीं सबा ने एसपी को ज्ञापन देकर शहर के चौपहिया वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्म जल्द से जल्द हटवाने की मांग की ताकि भविष्य में शहर में इस तरह की पुनरावृत्ति न होने पाये।
error: Content is protected !!