एकेएच की एमआरएस मीटिंग अब 28 दिसम्बर को

ब्यावर। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर से संबंधित राजस्थान मेडिकल रीलिफ सोसायटी की 47वीं बैठक जो बुधवार 19 दिसम्बर को होने वाली थी, वह स्थगित हो गई है। एमआरएस की सदस्य सचिव एवं चिकित्सालय पीएमओ डॉ0 माया गुरनानी के अनुसार अब उक्त बैठक 28 दिसम्बर को सायं 4 बजे चिकित्सालय स्थित लेक्चर हॉल में आयोजित की जाएगी।

सर्दी से बचाव हेतु बेघरबार व्यक्तियों केलिए रैन बसेरा स्थापित
ब्यावर। ब्यावर में बेघर परिवारों को सर्दी से बचाव हेतु रात्रि विश्राम केलिए रेेलवे स्टेशन रोड़ स्थित बिदामदेवी बुरड़ धर्मशाला तथा श्रीचांदमल मोदी पुस्तकालय परिसर में अस्थायी रैन बसेरा स्थापित किये गए हैं। नगरपरिषद आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण ने जिला कलेक्टर की ओर से प्राप्त निर्देशों के अनुसरण में ज़ारी आदेश में यह जानकारी दी।
आयुक्त ने बताया कि अस्थायी रैन बसेरों में ठहरने व्यक्तियों को रजाई, कम्बल आदि निःशुल्क उपलब्ध कराये जाएंगे। बिदामदेवी बुरड़ धर्मशाला में चलने वाले रैन बसेरा के लिए भंवरलाल जावा तथा श्री चांदमल मोदी पुस्तकालय में संचालित होने वाले रैन बसेरा के लिए जीवनलाल मिश्रा को प्रभारी का दायित्व दिया गया है। साथही इन अस्थायी रैन बसेरों में रात्रि विश्राम करने वाले बेघर परिवारों के हितार्थ परिषद के स्टोर , रोशनी, सफाई सहित अन्य संबंधित अनुभाग के प्रभारियों को भी वांछित दिशा-निर्देश प्रदान किये गए हैं।

वार्ड न. 44 व 45 हेतु शिविर
ब्यावर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आज गुरूवार को नगरपरिषद कार्यालय ब्यावर परिसर में वार्ड नं. 44 एवं 45 के जरूरतमंद लोगों को राहत देने हेतु शिविर लगेगा। नगरपरिषद सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य एवं आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण ने लोगों को इस शिविर का लाभ उठाने की सलाह दी है।

error: Content is protected !!