8 मई तक कंपनियों से प्रस्ताव किये आमंत्रित-10 मई को कार्यादेश होगा जारी-
75 सिलेंडर क्षमता प्रतिदिन वाला यह प्लांट आगामी दो माह में स्थापित हो जाएगा।इसकी लागत 50 लाख रुपये आएगी जिसको नगर पालिका केकड़ी द्वारा वहन किया जाएगा।
प्लांट लगाने वाली कंपनियों से 8 मई तक प्रस्ताव आमंत्रित किये जा चुके है।प्लांट लगाने के लिए 10 मई को कार्यादेश जारी कर दिए जाएंगे।
गौर तलब है की केकड़ी का अस्पताल शुरू से ही रघु शर्मा का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है और अब तक रघु शर्मा अस्पताल को अनेको सौगाते दे चुके है जिनमे सबसे बड़ी सौगात है केकड़ी अस्पताल को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करवाना।