द स्मार्ट अजमेरियन का सामाजिक सरोकार

अजमेर ! 7/5/21 ! शुक्रवार! सामाजिक सरोकार व दीनसेवा को समर्पित संस्था द स्मार्ट अजमेरिन संस्था द्वारा कोरोना महामारी व लॉकडाउन के कारण अपनी प्रतिदिन की आजीविका के लिए जूझते हुए गरीब व दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगो की परेशानी को देखते हुए लगभग 30 जरूरत मंद परिवारों को खाद्य सामग्री जिसमे 5 किलो आटा, दाल, चावल,आलू व प्याज आदि के किट बनाकर वितरित किये गए ।
संस्था अध्यक्ष सोना धनवानी ने कहा कि इस विकट संकट के समय मे अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी लोगो की हरसंभव सहायता हेतु आगे आना चाहिए।
साथ ही लोगो से अपील की वो जहाँ तक हो सके घर मे ही रहे,मास्क का प्रयोग करे व सामाजिक दूरी की पालना कर इस महामारी से निपटने के लिए सरकार व प्रशाशन का सहयोग करे।
इस अवसर पर संस्था के हरिराम कोढवानी,सोना धनवानी,गुलजीत सिंह छाबडा,पवन अटारिया,हरीश लखयानी,गिरिश आसनानी,अलवर गेट थाने से रितेश कुमार व विशाल मौजूद थे

error: Content is protected !!