अब मिलेगी जाम से मुक्ति

केकड़ी शहर में 2 लेन से 4 लेन व बाई पास निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी–रघु शर्मा ने बजट में करवाई थी स्वीकृति
==================================
केकड़ी 7 मई (पवन राठी)
शहर में आए दिन जाम की समस्या को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा द्वारा आमजन की मांग पर देवली-नसीराबाद बाइपास मार्ग को बजट घोषणा में स्वीकृत कराया था उसका शीघ्र निर्माण होगा,ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि बजट स्वीकृति के बाद दोनों ही कार्यो की विभाग द्वारा वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है, जिसमे 20 किमी
लम्बे बाईपास के लिए 35,13 करोड़ की तथा अजमेर-कोटा रोड पर 6-80 किमी लम्बे सिटी पोर्शन पर
2 लेन से 4 लेन का 20 करोड़ की लागत से निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है, नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू,
पूर्व सहवरण सदस्य मोड़ सिंह राणावत व कमलेश जेन ने उक्त स्वीकृति जारी होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि
रोड की चौड़ाई बढ़ने, डिवाइडर पर विद्युत पोल सहित सौंदर्यकरण का कार्य होने से सुंदरता बढ़ेगी व बाईपास निर्माण से शहर में भारी वाहनों के गुजरने के कारण होने वाली दुर्घटनाओ व जाम से भी निजात मिलेगी, इन्होंने
बताया कि दोनों की वित्तीय स्वीकृति जारी होने से सभी शहर वासियों में हर्ष है व सभी शहर वासियों ने चिकित्सा एवम स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा एवं सागर शर्मा का आभार जताया।

error: Content is protected !!