कर भला तो हो भला संस्थान द्वारा covid रोगियों की सहायतार्थ सेवा कार्य जारी

केकडी 7 मई(पवन राठी) / देश में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुये कोरोना मरीज व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए केकडी नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू व उनके साथियों ने
“कर भला तो हो भला”संस्था बनाई है,पालिका अध्यक्ष द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भामाशाह व गणमान्य नागरिकों को जोड़ा गया है पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने बताया कि कोरोना मरीजों के लिए एक हेल्थी स्पेशल किट बनाया जाएगा जिसमें उनके लिए पोस्टिक आहार फल फ्रूट व उनके जरूरत के सामान रहेंगे,
ग्रुप के सदस्य जुगल आछैरा ने बताया कि भामाशाहो की मदद से संस्था द्वारा कोरोना मरीज व उनके साथ आए परिजनो को भोजन मुहैया कराया जाता है व किसी परिवार के सभी संक्रमित आए हुए परिवारों को भी भोजन भिजवाया जाता है साथ ही शहर में निराश्रित लोग व जरूरतमंद लोगों को भी भोजन व राशन किट उपलब्ध कराए जाते हैं, सदस्य सोनू सम्राट ने बताया कि संस्था द्वारा राजकीय जिला चिकित्सालय में कोविड सेम्पल संग्रहण केंद्र पर टेंट लगाकर छाया की व्यवस्था की गई है वह आने वाले समय में चिकित्सालय में संस्था द्वारा हेल्प डेस्क लगायी जाएगी जिसमें मरीज व उनके परीजन के लिए मास्क सैनिटाइजर मिनरल वाटर व भोजन निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही मरीज व उनके साथ आए परिजनों को अस्पताल संबंधी कोई परेशानी होगी तो उसका निवारण किया जाएगा व संस्था द्वारा यह सेवा कार्य निरंतर चालू रहेगा। इस सेवा कार्य में रमाकांत दाधीच हनुमान बाथरा हंसराज गुर्जर ने सहयोग प्रदान किया।
फोटो

error: Content is protected !!