सारथी संस्था की मूक पशु पक्षियों के भोजन की मुहीम 22 दिनों से जारी

सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था द्वारा लॉक डाउन में बे सहारा पशु पक्षियों के लिए शुरू करि गयी मुहीम “अब कोई जानवर भूखा नहीं सोयेगा” पिछले 22 दिनों से लगातार जारी है। \
संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल एवं संयोजक नोरत बंसल ने बतया कि मुहीम में आज आदर्शनगर, नगरा, 9 नम्बर पेट्रोल पंप, केसर गंज, पड़ाव, कवंडसपुरा, मदारगेट सहित अन्य स्थानों पर विचरने वाली गौ माता को हरा चारा खिलाया गया साथ ही विभिन्न स्थानों पर कबूतरों एवं चिड़िया के लिए ज्वार एवं मक्का डाला गया।
इसी प्रकार संस्था द्वारा नगर निगम द्वारा संचालित पंचशील स्थित कांजी हाउस में भी गौ माता की सेवा लगातार जारी। है

error: Content is protected !!