राजस्थान समग्र कल्याण संस्था द्वारा फ्रंट लाइन वर्कर को बाँटे हाइजिन किट

राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्वारा कोरोना महामारी व लॉक डाउन के दौरान फ्रंट लाइन वर्कर के लिए संस्थान द्वारा मास्क सैनिटाइजर फेस शील्ड ग्लव्स कपड़ा मास्क सजिकल मास्क एन 95 मास्क पी पी सूट अजमेर के सभी उप स्वास्थ्य केंद्र सेटेलाइट जे एल एन हॉस्पिटल में निरंतरता से वितरण किया जा रहा है कार्यक्रम के बारे में संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस एन शर्मा के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हमारे फ्रंट लाइन वर्कर दिन रात एक करके सभी मरीजो का इलाज कर रहे है ऐसे समय मे अजमेर के उप स्वास्थ्य केंद्र सेटेलाइट जे एल एन हॉस्पिटल में मास्क सैनिटाइजर फेस शील्ड ग्लव्स कपड़ा मास्क सजिकल मास्क एन 95 मास्क पी पी सूट का वितरण नियमित रूप से योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है हमारे फ्रंट लाइन वर्कर को हाइजीन किट की कोई कमी न हो यह कार्यक्रम कोविद 19 मानवीय राहत अभियान के अतेर्गत किया जा रहा हे अभी तक संस्थान ने 6000 कपड़ा मास्क 10000 सजिकल मास्क 10000 सैनिटाइजर 800 बड़े सैनिटाइजर 600 फेस शील्ड 700 ग्लव्स के पैकेट 500 पी पी सूट का वितरण अजमेर के अलग अलग स्वास्थ्य केंद्र में किया जा चुका है यह वितरण कोरोना के स्तिथि सामान्य होने तक निरंतरता से जारी रहेगा कार्यक्रम का संचालन संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर श्याम सुंदर बाथम व प्रोग्राम मैनेजर दीपक शर्मा के द्वारा किया जा रहा है ।

error: Content is protected !!