कोरोना का ग्राफ फिर बढ़ा 63 सेम्पल्स 13 पॉजिटिव 4 शहर और 9 गांवों से

सुखद खबर कोरोना से कोई मौत नही
=============
केकड़ी 20 मई (पवन राठी)हर तरफ कोरोना के जाने या कम होने का भले ही शोर हो लेकिन वास्तविकता इससे बिल्कुल उलट है।इसकी पुष्टि खुद सरकारी आंकड़े कर रहे है।
गुरुवार को जिला अस्पताल द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 63 सेम्पल्स लिए गए जिनमे से 13 नए कोरोना संक्रमित पाए गए है जो कुल सेम्पल्स का 20-63%है यानी कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है।
बुधवार को183 सेम्पल्स में से 27 पॉजिटिव मिले थे जो 14 -75%थे।इससे स्पष्ट है कि चौबीस
घंटों के अंतराल में 5-88% की दर से कोरोना की रफ्तार बढ़ी है।अतः कोरोना जा रहा है यह कहना या प्रचारित करना अभी बहुत जल्द बाजी होगी।कोरोना अनेक रूप बदलने में माहिर है किसी भी रूप में ये अपने शिकार को गिरफ्त में लेने में कोई गुरेज नही करता है।
सावधानी ही सबसे बड़ा इससे बचने का उपाय है अभी ढीलाई की बाते सोचना भी बेमानी ही होगी।

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी नेमीचंद जैन ने बताया कि गुरुवार को कोरोना से अस्पताल में कोई मौत नही हुई है। 19 रोगियों को स्वास्थ्य लाभोपरांत अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 9 रोगियों को रेमडीसीवर इंजेक्शन दिए गए है।क्षेत्र में कुल 197 एक्टिव केस है। होम आइसो लेशन में रहकर 32 रोगी कोरोना से जंग जितने में कामयाब रहे है।
18 से 44 आयुवर्ग के 121 पुरुषों और 76 महिलाओं सहित 197 को वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया। 45 से59 आयुवर्ग में 31 पुरुषों व 37 महिलाओं सहित कुल 68 के टीका लगाया गया।60 प्लस आयु वर्ग के 23 लोगो का टीका करण किया गया।

error: Content is protected !!