दुकानदारों के लिए संदेश

जो दुकानदार भाई लोकडाउन के बाद लंबे समय से दुकान खोलेंगे उनके लिए एक संदेश,
लगातार लॉकडाउन मे जिन दुकान मालिको की दुकान ,ऑफिस,आदि के इतने दिन से शटर बन्द थे वो थोड़ा ध्यान रखे,
बंद शटरो में कहीं कहीं कबूतर चिड़िया व अन्य जीव जन्तुओ ने अपने आश्रय स्थल (घोसलें) बना लिये होंगे।
अचानक से शटर खोलने से कबूतर के अंडे फूटने या उनके बच्चे घायल हो सकते है, इसलिए कृपया ध्यान रखे शटर आदि खोलने से ठीक पहले चैक कर लेवे या उन्हे हल्के से बजाकर उन्है वहॉ से हटने का समय देवे , ताकि जीव दया का ठीक से पालन हो सके।
आप सभी से निवेदन है कि यह मेसेज अधिकांश लोगों व ग्रुप में भेजने की मेहरबानी करे बेजुबान जीवो के प्राणो की रक्षा करने के सहभागी बने ।

शैलेश गर्ग,संस्थापक,अनिल खंडेलवाल अध्यक्ष,एक पहल सेवा की ओर से (सामाजिक संस्था)अजमेर

error: Content is protected !!