दिव्यांगजनों के लिये कोविड वैक्सीन का विशेष शिविर आयोजित

अजमेर, दिनांक 31 मई 2021 को राजस्थान महिला कल्याण मंडल, चाचियावास व् समाज कल्याण एवं अधिकारिता विभाग, अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में 18 से 44 वर्ष के दिव्यांगों के लिए कोविद वक्सीनशन केम्प का आयोजन संत स्टेफेन स्कूल पंचशील नगर अजमेर में किया गया। संस्था मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर कौशिक ने बताया की संस्था द्वारा निति आयोग भारत सरकार व् जिला प्रशाशन के निर्देशानुसार कोविड-19 के तहत किये जा रहे सेवा कार्यो के अंतर्गत दिव्यांगों के लिए अलग से टीकाकरण केम्प का आयोजन करवाया गया। उन्होंने बताया की 1 मई से 18 से 44 वर्ष के लोगो के लिए कोविद टीकाकरण सरकार द्वारा शुरू किया गया ह जिसमे सभी लोग टिका लगवाने के लिए उतावले हो रह है ऐसे में दिव्यांग जनो के लिए बहुत बड़ी समस्या हो गई है उनके लिए टीकाकरण हेतु टीकाकरण सेंटर तक जाना और फिर वह पर लाइन में लगकर टीकाकरण करवाना और सामाजिक दुरी का पालन करना बहुत मुश्किल का काम है। अतः उनकी परेशानी को समझते हुए संस्था ने पहल करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग के सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय से दिव्यांगजनों के लिए अलग से टीकाकरण केम्प आयोजन हेतु निवेदन किया। इसी के संज्ञान में मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी अजमेर के आदेश द्वारा विशेष रूप से दिव्यांगजनों हेतु राजस्थान महिला कल्याण मंडल एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में टीकाकरण केम्प लगवाया गया। संस्था निदेशक श्री राकेश कुमार कौशिक ने बताया की केम्प में अजमेर शहर एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो के 96 दिव्यांगजन एवं उनके केयर टेकर ने टीकाकरण करवाया। केम्प के दौरान समाज कल्याण एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री प्रफुल चौबीसा एवं प्रोग्राम ऑफिसर श्री रजत गुप्ता ने विजिट कर दिव्यांगजनो और उनके अभिभावकों से केम्प के बारे में फीडबैक लिए उन्होंने संस्था और मेडिकल टीम के व्यवहार और दिव्यांगजन के सहयोग हेतु टीम की प्रशंसा की। केम्प में मेडिकल टीम में डॉक्टर गोकुल नारायण मीणा, डॉक्टर शिखा माथुर, नर्सिंग स्टाफ शीला जाट, अर्पिता, प्रवीण, रितिका, त्रिलोक, आकाश आहूजा, सुमन, समाज कल्याण से मोनू शर्मा, राजस्थान महिला कल्याण मंडल से तरुण शर्मा, नानूलाल प्रजापति, भगवन सहाय शर्मा, भंवर सिंह, राजकुमार, विपुल कांवरिया आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!