एक रोगी की हुई उपचार के दौरान मौत–5 ने जीती जंग
=======================
केकड़ी 7 जून(पवन राठी)केकड़ी शहरी और ग्रामीण दोनो ही क्षेत्रो में कोरोना की चेन टूट चुकी है।जिला अस्पताल द्वारा सोमवार को 14 सेम्पल लिए जाकर उनकी जांच की गए जिसमे एक भी नया संक्रमित नही पाया गया।यह क्षेत्रवासियों के लिए बहुत बड़ी सुखद खबर है।
जिला अस्पताल में उपचाराधीन 55 वर्षीय पुरुष की मौत होना भी सामने आया है।होम आइसो लेशन में 5 रोगियों ने कोरोना से जंग जीतने में कामयाबी हासील की है। एक रोगी को रेमदिसिवर इंजेक्शन दिया गया। कुल एक्टिव केस का ग्राफ भी गिरकर 17 पर थम चुका है।यदि हालात सामान्य रहे तो अगले सप्ताह तक केकड़ी विधान सभा क्षेत्र कोरोना मुक्त हो सकता है।
पुलिस कप्तान जगदीश शर्मा ने अपने केकड़ी दौरे में आमजन से अपील की थी कि कोरोना कम हुवा है-समाप्त नही।सतर्क रहें और सावधान रहें।
सावधानी हटी-दुर्घटना घटी की उक्ति को आमजन को आत्मसात करना होगा और सभी एहतियाती उपायों जैसे मास्क लगाना और दो गज की दूरी का पालन करना ही होगा तभी सही मायनों में कोरोना की जंग जीती जा सकेगी।