कोरोना की रफ्तार थमी है यह समाप्त नही हुवा है–सुधीर उपाध्याय

केकड़ी 8 जून,(पवन राठी)
केकड़ी पुलिस के जवानों ने मंगलवार को थाना प्रभारी सुधीर उपाध्याय के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को सजग जागरूक रहने का आव्हान किया।
बाजार में दुकानों की खुलने के समय में छूट देने व कई रियायते देने के बाद मंगलवार को आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से केकड़ी नगरवासियों से सहयोग की अपील की। जनजागरण अभियान के तहत निकाला गया फ्लैग मार्च पुलिस थाने से प्रारंभ होकर केकड़ी के प्रमुख बाजारों से होते हुए पुनः पुलिस थाने में पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान कोरोना जन जागरण अभियान के स्लोगन लिखे हुए बैनर को पुलिस के जवान लेकर चल रहे थे । ने इस मौके पर थाना प्रभारी सुधीर उपाध्याय ने कहा कि कोरोना की अभी रफ्तार थमी है यह पूर्ण रूप से खत्म नहीं हुआ है थोड़ी सी लापरवाही स्वयं के लिए,परिवार के लिए व कस्बे के लिए काफी घातक सिद्ध हो सकती है अतः आमजन मास्क का उपयोग करें सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें तथा बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले इसी में सभी की भलाई है इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा पुलिस उप अधीक्षक खीम सिंह थाना प्रभारी सुधीर उपाध्याय सहित संपूर्ण थाने का स्टाफ वह जाप्ता फ्लैग मार्च में शामिल रहा।

error: Content is protected !!