कोविड शील्ड व को-वैक्सीन कैम्प का हुआ आयोजन, करीब 1926 लोग हुए लाभान्वित

आज दिनांक 09 जून 2021 – कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा 18 से 44 वर्ष के लोगो के लिए पंचषील स्थित सेंट स्टीफन स्कूल में कोविड शील्ड व भगवान महावीर स्कूल में को-वैक्सीन कैप का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने लाभ उठाया।
यह जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्षद प्रत्याषी समीर भटनागर ने बताया कि इस क्षेत्र मे 18 से 44 वर्ष के लोगो के लिए वैक्सीन की काफी मांग थी जिसके चलते क्षेत्र के बी.एल.ओ. नरेन्द्र माथुर, ईष्वर सिंह, अमृत अग्रवाल, क्षेत्रवासियों व समीर भटनागर के सहयोग से चिकित्सा विभाग ़द्वारा उक्त कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें सेट स्टीफन स्कूल मंे करीब 857, भगवान महावीर स्कूल में 704 व ओनस्पोट करीब 365 लोग इससे लाभान्वित हुए। उक्त कैम्प से सभी युवाओं मे काफी उत्साह था। वार्ड 76 पार्षद प्रत्याषी व युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष समीर भटनागर व क्षेत्रवासियों ने अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीनेषन लगवाने हेतु जागरूक किया ताकि कोरोना को हराया जा सके।
इस दौरान सीताराम सिंह, एस.एन कुरैषी, विजय सिंह, संजय भटनागर, निखिल माथुर, प्रितम पाराषर आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!