बी एल सामरा को राष्ट्रीय सम्मान

मिडिया फोरम और पत्रकार संघ जार के सक्रिय सदस्य बी एल सामरा को विरासत संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान तथा करोना काल में रचनात्मक लेखन के लिए बैंगलोर की संस्था गोल्डन क्लब ग्रुप द्वारा स्मार्ट इंडियन सिटी जन के राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है ।संस्था की ओर से सम्राट पृथ्वी राज चौहान की जयंती पर अजमेर के सामरा को स्मार्ट इंडियन 2021 के राष्ट्रीय सम्मान प्रदान करने की सूचना दी और आज प्रातः उनको सम्मान पत्र भी भेज दिया गया । उल्लेखनीय है कि सामरा भारतीय जीवन बीमा निगम के सेवा निवृत्त शाखा प्रबंधक होने के साथ विरासत सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष और प्रमुख मैनेजिंग ट्रस्टी है और अजयमेरु टाइम्स के सम्पादकीय सलाहकार भी हैं । इनका सपना है युवा पीढ़ी को हमारी गौरव शाली संस्कृति और विरासत से रुबरु करवा कर राष्ट्रीय स्वाभिमान और संस्कार के लिए जागरूक करना ।इसी मकसद और मिशन के लिए इन्होंने विरासत सेवा शोध संस्थान की स्थापना की है । प्राचीन भारतीय संस्कृति का परचम देश विदेश तक फहराने के लिए विरासत गौरव केन्द्र के नाम से म्यूजियम की स्थापना के लिए प्रयत्नशील हैं और जब इनको आज राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है तो संयोग से आज ही उनका जन्म दिवस भी है ।उन्होंने अपने सभी शुभचिंतक सहयोगी मित्रों की सद्भावना पूर्ण शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए बताया कि हम सभी अपनी गौरव शाली संस्कृति और विरासत के संरक्षण हेतु जागरूक बने । हमारी युवा पीढ़ी में संस्कार सुरक्षित रहेंगे तभी संस्कृति और विरासत और इतिहास सुरक्षित रहेगा ।

error: Content is protected !!