बलात्कार की घटनाओं से स्कूल, अस्पताल, हाईवे, पुलिस थाने भी अछूते नहीं- देवनानी

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 10 जून। पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने कहा है कि कांग्रेस के षासनकाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। बलात्कार की घटनाओं से स्कूल, अस्पताल, हाईवे, पुलिस थाने सहित ऐसी कोई भी जगह अछूते नहीं रही हैं, जहां बलात्कार की घटनाएं नहीं हुई हैं। आए दिन बलात्कार की घटनाओं से यह साबित हो गया है कि इस राज में महिलाएं, बहन-बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं।
गुरूवार को यहां जारी बयान में देवनानी ने कहा कि जयपुर में हाईवे और अस्पताल में पिछले दिनों बलात्कार की घटनाएं हो चुकी हैं। अभी तो इन घटनाओं को हुए कुछ दिन भी नहीं बीते हैं, अब मुख्यमंत्री अषोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में शेरगढ़ उपखंड के अधीन पंचायत समिति सेखाला के सरकारी स्कूल में षिक्षक द्वारा आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का शर्मनाक मामला सामने आया है।
उन्होंने कहा कि जयपुर और जोधपुर की घटनाओं से प्रदेषभर में महिलाओं, युवतियों और बालिकाओं में असुरक्षा की भावना घर करती जा रही है। अनेक कामकाजी महिलाएं देर शाम या रात को आॅफिस से घर लौटती हैं, तो वे भी खुद को सुरक्षित नहीं पाती हैं। रास्ते में अपराधी किस्म के लोग अकेली महिलाओं को देखकर उनका पीछा करते हैं। इसी प्रकार युवतियां दिन में भी बेखौफ कहीं आ-जा नहीं सकती हैं। ऐसे में समझ में नहीं आता है कि जब महिलाएं, युवतियां और बालिकाएं सुरक्षित नहीं रहेंगी, तो कैसे प्रदेष और समाज आगे बढ़ सकता है। जब स्कूल और अस्पताल जैसी जगहों पर भी बलात्कार की घटनाएं हो जाती हैं, तो कोई महिला कैसे किसी बीमारी का इलाज कराने के लिए अस्पताल जाएगी और कैसे कोई बालिका स्कूल जा सकेगी।
देवनानी ने कहा, इस तरह की घटनाओं से यह जाहिर होता है कि राज्य में अपराधियों को किसी तरह का खौफ नहीं है और उनके हौंसले बुलंद हैं। पुलिस प्रषासन पूरे राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल साबित हुआ है। यही नहीं आए दिन दिनदहाड़े चोरी, लूटपाट, मारपीट, चेन स्नेचिंग, हत्या आदि की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि गृह विभाग खुद मुख्यमंत्री गहलोत संभालते हैं, लेकिन वह कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग की नकेल नहीं कस पा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री को कानून-व्यवस्था में सुधार कराने की तरफ भी ध्यान देना चाहिए, ताकि बहन-बेटियां सुरक्षित रह सकें।
महंगाई की जननी तो खुद कांग्रेस है, ना कि केंद्र सरकार-देवनानी
-राजस्थान में पेट्रोल-डीजल महंगा होने के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार
अजमेर, 10 जून। पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने कहा है कि कांग्रेस आखिर किस मुंह से शुक्रवार को महंगाई विरोधी दिवस बनाने जा रही है, जबकि महंगाई की जननी तो खुद कांग्रेस ही है।
शुक्रवार को यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि जिस पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की बात कांग्रेसी कर रहे हैं, उन्हें शायद यह पता नहीं है कि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल महंगा होने के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। राजस्थान से सटे हरियाणा, मध्यप्रदेष, उत्तर प्रदेष, गुजरात, दिल्ली, पंजाब आदि राज्यों के मुकाबले राजस्थान में वैट सर्वाधिक है। यही कारण है कि अन्य राज्यों से सटे राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग इन राज्यों में जाकर पेट्रोल-डीजल भरवाकर आते हैं। इससे राजस्थान को राजस्व का नुकसान भी होता है। उन्होंने कहा कि यदि राज्य की कांग्रेस सरकार में जरा-सी भी शर्म है, तो उसे पेट्रोल-डीजल पर वैट तुरंत प्रभाव से कम कर सीमीवर्ती राज्यों के बराबर करना चाहिए, ताकि राज्य की जनता को राहत मिल सके।
देवनानी ने कहा कि यही नहीं, लाॅकडाउन खुलने के साथ ही सरकार ने कालाबाजारियों और जमाखोरों के खिलाफ अभी तक कोई मुहिम शुरू नहीं की है, जिससे बाजार में करीब-करीब सभी वस्तुओं के दाम बढ़े हुए हैं। यदि सरकार कालाबाजारियों और जमाखोरों के खिलाफ कार्यवाही करे, तो महंगाई पर ना केवल अंकुष लगेगा, बल्कि दाम भी गिरेंगे, जिसका लाभ जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि वैसे भी महंगाई, कालाबाजारियों और जमाखोरों के खिलाफ कार्यवाही करना राज्य का विषय है, इसलिए राज्य की कांग्रेस सरकार को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा, बेहतर होगा कि कांग्रेसी महंगाई विरोधी दिवस मनाने की बजाय अपनी सरकार से महंगाई कम करने के लिए कदम उठाने को कहें, क्योंकि इसके लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराना कतई उचित नहीं है।

error: Content is protected !!