मुझे शीतल स्वच्छ जल की आवश्यकता है–बेजुबान पक्षी

जीवदया के अंतर्गत सेवा हेतु श्री दिगम्बर जैन महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर द्वारा अजमेर के पास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं को परिण्डे भेंटकर इसमे स्वच्छ जल भर कर घर की छत,बालकनी अथवा मुंडेर पर रखने का अनुरोध किया गया
महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि अजमेर की विभिन्न कालोनियों में समिति सदस्य के द्वारा एवम आसपास के गांवों में यह कुंडिया सामाजिक कार्यकर्ता व स्काउट गाइड केप्टिन श्रीमती रोशनदीप श्रीमाली के माध्यम से पक्षी प्रेमियों तक भिजवाई जा रही हैं साथ ही पेम्पलेट का वितरण किया जा रहा है जिसमे स्वच्छ शीतल जल भरकर रखने के लिए अनुरोध किया गया हैं
मंत्री सोनिका भैसा ने बताया कि इन दिनों भीषण गर्मी का माहौल है व मूक पक्षियों की जीवन रक्षा का यह प्रयास है जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा

error: Content is protected !!