स्वर्गीय राजेश पायलट को कांग्रेस जनों ने अर्पित की पुष्पांजलि

अजमेर /आज अजमेर के कांग्रेस जनों ने होटल सम्मन पैलेस के सामने, कमला बावड़ी रोड , अजमेर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष प्रताप सिंह यादव के नेतृत्व में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए एक संक्षिप्त समारोह मैं, स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की ।
अनुसूचित जाति विभाग के निवर्तमान उपाध्यक्ष सौरभ यादव ने बताया की इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी कि निवर्तमान सचिव एवं पूर्व पार्षद श्रीमती तारा देवी यादव ,सचिव सुरेश कुमार लद्दड, पायलट बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्माराम गुर्जर, प्रदेश आईटी सेल के अनूपम शर्मा, अजमेर शहर जिला अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष सौरभ यादव, अजमेर शहर जिला महिला कांग्रेस की निवर्तमान उपाध्यक्ष मीनाक्षी यादव, प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के अली अकबर घोसी, पायलट बिग्रेड के मोहसिन रंगरेज, अफजल बैग ,बदरुद्दीन कुरैशी, प्रभु गुर्जर, राहुल प्रियंका गांधी सेना के अध्यक्ष पीयूष सुराणा, पूर्व अध्यक्ष बालकिशन यादव, शोएब अख्तर, योगेश जाटोलिया ,शेख लतीफ, हिमायू खान आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपने स्वर्गीय नेता को शत शत नमन किया।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रताप सिंह यादव ने कहा कि स्वर्गीय श्री राजेश पायलट आधुनिक संचार क्रांति के जनक थे व आज पूरे देश में जो सड़कों का जाल बिछा है ,उस योजना का प्रारंभ उन्होंने ही किया था । स्व राजेश पायलट कहते थे कि जब तक एक गरीब का बेटा संसद में कानून बनाने वाली जगह पर प्रतिनिधित्व नहीं करेगा ,तब तक आजादी का कोई महत्व नहीं है । राजीव गांधी के सखा राजेश पायलट जमीन से उठ कर सत्ता की उचाईओं को छुआ। इसलिए वह गरीब का दर्द जानते थे,जो उन्होंने अपने जीवन पर्यंत निभाया ।आन्तरिक सुरक्षा मंत्री रहते कश्मीर समस्या को निदान करने व वहां शांति व्यवस्था बहाल करने मैं उन्होने अपनी महती भूमिका निभाई ।
इस अवसर पर पशुओं को चारा एवं पक्षियों को दाना खिलाया गया तथा सभी ने स्वर्गीय राजेश पायलट के बताए मार्गों पर चलने दे वह उनका अनुसरण करने की शपथ ली ।

सौरभ यादव
निवर्तमान उपाध्यक्ष: अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी (एस.सी. विभाग)

error: Content is protected !!