केकड़ी पालिका में 6 सहवर्त सदस्यों की नियुक्ति

केकड़ी 15 जून (पवन राठी)राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग ने अपने आदेश क्रमांक विधि/मनो/21/2816 दिनांक 14 जून द्वारा राज्य की नगर पालिकाओं में सहवृत सदस्यों को मनोनीत किया है।उसी कड़ी में नगर पालिका केकड़ी में 6 सदस्यों को मनोनीत किया गया है।इनमे श्रीमती चंद्रप्रभा जैन -रतन पंवार-सज्जन बोयत-इंसाफ अली शोरगर व पदम राटा सम्मिलित है।सहवृत सदस्य बनने के इछुक अनेक थे परंतु उपर्युक्त सभी की लाटरी लगी।इनमे सबसे ज्यादा चोंकाने वाला नाम रोहित सिंह चौहान का है जिन्होंने विगत पालिका चुनावो में वार्ड संख्या 11 से कांग्रेस प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ा था जिसमे त्रिकोणीय संघर्ष में भाजपा प्रत्याशी विजयी हुवा था।

error: Content is protected !!