केकडी 15 जून(पवन राठी)
श्री दिगंबर जैन महिला महा समिति राजस्थान द्वारा जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के संयुक्त तत्वावधान में 2 से 15 जून तक धार्मिक संस्कार शिविर का आयोजन महिला महासमिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष शीला डोडिया के निर्देशन में चल रहा है महा समिति के अध्यक्ष नीता गदिया ने बताया कि इस शिविर में भारतवर्ष के सभी स्थानों से 2000 से अधिक बच्चों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया इनको 15 ग्रुपों में विभक्त करके धार्मिक ज्ञान दिया जा रहा है जिसमें 15 ग्रुपों की संयोजिका ग्रुपों को अलग-अलग नाम दिए गए बनाई गई केकड़ी संभाग से ज्ञान सागर ग्रुप बनाया जिसकी संयोजक नीता गदिया,शकुंतला रावका और नीतू राटा है इस ग्रुप में करीब डेढ़ सौ बच्चे है इसमें ग्रुप में 5 से 12 साल के बच्चे भाग द्वितीय का विदुषी मयूरी और महिमा के द्वारा अध्ययन कर रहे हैं इस ग्रुप में रोज धार्मिक प्रतियोगिताएं कराई जा रही है जिसमें जिनवाणी सजाओ भजन प्रतियोगिता फैंसी ड्रेस प्रश्नोत्तरी आदि कई प्रकार की प्रतियोगिताएं शामिल है इसमें रोज की क्लास में बच्चों को जो धर्म पढ़ाया जाता है उसी में से रोज 5 क्वेश्चन आंसर पूछे जाते हैं और बच्चों को ऑनलाइन ही पुरस्कृत किया जाता है शिविर के अंत में सभी बच्चों की परीक्षाएं होगी उसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आने वालों को प्राइस और कई प्रकार की बंपर प्राइस दिए जाएंगे इसका समापन भी पूरे भारतवर्ष में ऑनलाइन 15 तारीख को होगा गणेश को वापस फोन महामंत्री शकुंतला राव का और नीतू राटा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल राजस्थान अंचल स्तर पर ऑनलाइन जूम मीटिंग में महिला पुरुष की कार्यकारिणी संयुक्त रुप से बनाई गई जिसमें केकड़ी संभाग से आभा जी सोनी को भी सदस्यता दी गई।