श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला परिषद एवं अधीनस्थ विभागों की समीक्षा बैठक का किया आयोजन एवं जिला वार्ड क्षेत्रों को दी 15-15 लाख की सोगात
दिनांक 15.06.2021। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख द्वारा जिला परिषद एवं अधीनस्थ विभागों की पूर्व में प्राप्त जनसुनवाई प्रकरणों एवं विभागवार संचालित योजनओं की गई समीक्षा। समीक्षा बैठक में श्री गौरव सैनी (प्।ै), मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री मुरारी लाल वर्मा अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री हरजीराम चैधरी, उपनिदेषक (कृषि), श्री प्रफुल्ल चैबीसा उपनिदेषक, समाज कल्याण विभाग अजमेर, श्री कबीर अख्तर अधीषाषी अभियन्ता महानरेगा, डाॅ के के सोनी जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजमेर, डाॅ. सम्पत सिंह जोधा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर, श्री आई.सी. खण्डेलवाल अधीक्षण अभियंता (वाटरषैड), श्रीमति अंजना शुभम् जिला षिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक, अजमेर, श्री अजय कुमार गुप्ता, अतिरिक्त निदेषक, श्री प्रदीप गुप्ता अधीक्षण अभियन्ता जलसंसाधन, श्री डीएस चैहान, वरिष्ठ लेखाधिकारी, जिला परिषद अजमेर, श्री कबीर अख्तर अधीषाषी अभियन्ता(महानरेगा) जिला परिषद अजमेर, श्री हरीष वरजनानी, अधीषाषी अभियन्ता जिला परिषद अजमेर, श्रीमती पुष्पा सिंह जिला आयोजना अधिकारी एवं अन्य अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे।
समीक्षात्मक बैठक में कार्यकर्ताआंे एवं जनप्रतिनिधियों ने भी अवगत कराया कि जो विकास कार्य जलग्रहण एवं भूसंरक्षण विभाग के माध्यम से जिले में किये जा रहे है उन कार्यों में तकनीकी गुणवत्ता एवं मापदण्डों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जिससे कार्य लम्बे समय तक जनउपयोगी साबित होगें या नहीं पर प्रष्न चिह्न है। जिला प्रमुख द्वारा तत्काल कर्यो के संबंध में संज्ञान लेते हुऐ श्री गौरव सैनी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को निर्देष प्रदान किये की जलग्रहण विभाग द्वारा पिछले छह महीने में कराये गये समस्त कार्यो की जांच जिला स्तर के अधिकारी श्री मुरारी लाल वर्मा अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री हेमन्त गुप्ता, वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री हरीष वंरजानी, अधीषाषी अभियन्ता जिला परिषद अजमेर एवं श्री नरेन्द्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी जिला परिषद अजमेर से कराई जाकर रिपोर्ट से पन्द्रह दिवस में अवगत कराया जायें। साथ ही जांच में कार्याे की उचित गुणवत्ता एवं तकनीकी निर्देषिको के अनुरूप है या नहीं का विवरण भी रिपोर्ट में सम्मिलित किया जाए।
जिला प्रमुख के जिले के भ्रमण के दौरान कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधिगण द्वारा संज्ञान में लाया गया कि सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम स्वीकृत सामुदायिक शौचालय के भुगतान में विलम्ब हो रहा है। जिसकी समीक्षा उपरान्त पाया की जिले में वर्ष 2020-21 में 147 शौचालय स्वीकृत किये गये है तथा सभी शौचालय का निर्माण का कार्य भी पूर्ण हो चुका है इन पूर्ण कार्याें में से केवल 55 कार्यो का ही ंभुगतान किया गया है जो संदेहास्पद प्रतीत हुऐ। इस संबंध जिला प्रमुख द्वारा कहां गया कि भुगतान विलम्ब होना कार्यालय की छवि पर धूमिल करता है और मेरी व पलाडा साहब की सकारात्मक मंषा पर भी विपरीत प्रभाव डालता है। अतः ऐसे दोषी कार्मिकों के प्रति कार्रवाही वाछंनीय है जिसके संबंध में श्री गौरव सैनी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण लेने हेतु निर्देष प्रदान किये।
जिला क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान निरन्तर उठ रहीं अधिकाषं क्षेत्रों की पेयजल संबंधी एवं इस भीषण गर्मी के मोसम में ग्राम में आश्रय हेतु मांगों पर संज्ञान लेते हुऐ जिला प्रमुख द्वारा समस्त जिला परिषद सदस्यों को आग्रह किया है कि आप अपने-अपने वार्ड क्षेत्रों में कराये जाने वाले जनउपयोगी कार्याे का करीब 15 लाख तक के कार्याे का विवरण बनाकर अवगत करायें।प्रस्तुत कार्यो में ट्यूबवैल मय टंकी, हैण्डपम्प, श्मषान विकास कार्य एवं विश्राम स्थली को प्राथमिकता प्रदान करें । जिससे ग्रामीण क्षेत्र में निरन्तर बनने वाली पेयजल संबंधी मांग को प्राथमिकता से पूर्ण किया जा सके। साथ ही पेयजल जैसी समस्या का नियमित निवारण हो सके।
दीपक कादीया
7737597589