श्री प्राज्ञ सेवा समिति की सेवा से ग्राम तिलोरा,डुंगरिया खुर्द व गणेशगढ़ के पहाड़ी क्षेत्र में दो सौ अस्सी लाभान्वित
———————————————-
श्री प्राज्ञ सेवा समिति अजमेर द्वारा प्रतिदिन असहाय,ग्रामीण,तपती धूप के बावजूद डैरो में अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर रहे व्यक्तियों,स्लम एरिया में रहे व्यक्तियों व बेरोजगारी के बोझ को झेल रहे व्यक्तियों के लिए भोजन की सेवा में सहयोग देते हुवे समाजसेवी श्रीमती कांता जीवराज जी जैन ने कहा कि वे अपनेआप को बहुत किस्मत वाला समझते है जो ऐसे जरूरतमन्दों के लिए चलाई जा रही सेवा में सहयोग का अवसर मिला व निश्चित रूप से ऐसी सेवा में आगे भी सहयोग करने की भावना रहेगी
समिति के मंत्री इंदरचंद पोखरणा व कार्यक्रम संयोजक पदमचंद जैन खटोड़ ने बताया कि आज अलसुबह सामाजिक कार्यकर्ता ए के न्यूज के रिपोर्टर श्री सुखदेव भट्ट के संयोजन में तिलोरा रोड़ पर डैरो में रहने वाले सौ व्यक्तियों को भोजन सेवा दी गई इसी प्रकार ग्राम डुंगरिया खुर्द में स्काउट गाइड केप्टिन
श्रीमती रोशनदीप श्रीमाली,शिक्षिका नेहा अरोड़ा व रंजीता तिवाड़ी के संयोजन में डुंगरिया खुर्द ग्राम में शुद्ध एवम सात्विक भोजन का वितरण कर बच्चो का राजकीय विद्यालय में नामांकन कराकर बच्चो को शिक्षित करवाने के लिए प्रेरित किया
इसी प्रकार समिति के जन संपर्क अधिकारी अतुल पाटनी के संयोजन में गणेशगढ़ पहाड़ी क्षेत्र के आसपास रहने वाले 70 परिवारों को सुमित खंडेलवाल केटर्स द्वारा निर्मित भोजन के पैकेट्स का व बच्चो को बिस्किट पैकेट्स का वितरण किया गया
समिति अध्यक्ष जी एम जैन ने श्रीमती कांता जीवराज जैन खटोड़ जिनकी आज वैवाहिक वर्षगाँठ भी हैं को बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुवे सेवा सहयोग के लिए आभार प्रकट किया
पदमचंद जैन
संयोजक