जवाहर फाउंडेशन का क्षेत्र में मास्क बाटने का सिलसिला जारी

नो मास्क नो मूवमेंट के तहत बाटे मास्क भिनाय क्षेत्र में 3000 मास्क बाटने का है लक्ष्य अजमेर जिले के उपखंड मुख्यालय भिनाय में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे नो मास्क नो मूवमेंट के तहत रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े में सामाजिक सरोकार में अग्रणीय संस्था जवाहर फॉउंडेशन द्वारा किसान कांग्रेस के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष शैलू आचार्य के नेतृव में कोरोना सक्रमण के बचाव के लिये भिनाय ऊर्जा विभाग के सरकारी कर्मचारियों को जिस में Aen राकेश शर्मा Jen सुनीता प्रजापत ARO सरिता खिंची व अन्य पूरे स्टाफ को उच्च तकनीक से बने धुलने योग्य थ्री लेयर मास्क वितरित किये गए मास्क का हमेशा उपयोग करने के लिये प्रेरित किया मसूदा जवाहर फाउंडेशन के संयोजक राकेश सेन ने बताया की भिनाय क्षेत्र में जब यह महामारी पूर्ण रूप से ख़त्म नही हो जाती तब तक संस्था द्वारा मास्क विरतण का कार्य जारी रहेगा ।
जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार वर्मा ने बताया कि राजसन सरकार द्वारा चलाए गए नो मास्क नो मूवमैंट कार्यक्रम के तहत अजमेर जिले
में पचास हजार मास्क वितरित किए गये ! जिसमें कोरोना वारियर्स पुलिसकर्मी चिकित्सा कर्मी सफाई कर्मी एवं निर्धन असहाय एवं जरूरतमंदों को उच्च तकनीक से बने धोने योग्य थ्री लेयर मास्क वितरित किए गये है और फाउंडेशन की ओर से कार्य निरतंर जारी है

error: Content is protected !!