महाराजा दाहरसेन बलिदान दिवस पर आॅनलाइन प्रतियोगिताओं के परिणाम जारी

कोरानाकाल की वजह से 25 अगस्त को होगा सम्मान समारोह
अजमेर 18 जून। सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन विकास व समारोह समिति द्वारा सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के 1309वें बलिदान वर्ष में सात दिवसीय आयोजन 10 जून से 16 जून तक आॅनलाइन ज्ञानवर्धक व कला के क्षेत्रों से जोड़ते हुये विभिन्न देशभक्ति आधारित कार्यक्रम आयोजित किये गये।
समिति के कवंलप्रकाश किशनानी ने बताया कि महाराजा दाहरसेन के जीवन पर निबंध प्रतियोगिता, चित्र बनाओं प्रतियोगिता, आॅनलाइन प्रश्नोत्तरी, देश भक्ति एकल गायन प्रतियोगिता के साथ ‘एक पेड दाहरसेन के नाम’ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के लिए संयोजक व निर्णायक मण्डल में चन्द्रभान प्रजापति, विनीत लोहिया, डाॅ.प्रदीप गेहाणी, प्रहलाद शर्मा, मोहन कोटवाणी, महेश टेकचंदाणी, रणधीर सिंह कच्छावा,मोहन तुलस्यिाणी ने आयोजन कर विजेताओं के नाम घोषित किये। प्रतियोगिताओं में विजेताओं को कोरोनाकाल के बाद 25 अगस्त को स्मारक पर सार्वजनिक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।
निबंध प्रतियोगिता प्रथम वर्ग मे -कालेज स्तर में प्रथम अंजलि हरवाणी, द्वितीय भुवनेश्वरी सैनी, द्वितीय वर्ग में कक्षा 11 व 12, प्रथम श्रृद्धा चैरासिया, द्वितीय पियूष रायचंदाणी, तृतीय याशिका मेंघाणी, तृतीय वर्ग में कक्षा 9 व 10, प्रथम पलक मेंघाणी, द्वितीय डिम्पल मोतियाणी व द्वितीय डिम्पल कृपलाणी एवं तृतीय सरस्वती मीना विजेता रहे।
चित्र बनाओं प्रतियोगिता प्रथम वर्ग में प्रथम निकिता राजपूत आॅल सेंट गल्र्स स्कूल कक्षा 8 द्वितीय देवांश चैरासिया, डेमोस्ट्रेशन मल्टीपरपज विद्यालय कक्षा 8, तृतीय महक रायसिंघाणी, स्वामी सर्वानन्द विद्यालय कक्षा 8,सांत्वना पुरस्कार- यश चंदनाणी, एम.जी.आर्य पब्लिक स्कूल, कक्षा 8 के अलावा द्वितीय वर्ग में प्रथम दीक्षा मंगलाणी सेंट मेरी कान्वेंट विद्यालय कक्षा 12, द्वितीय याशिका मंघाणी क्वीन मेरी विद्यालय कक्षा 12 तृतीय पियूष रायचंदाणी, डी.बी.एन सीनियर सेकण्डरी विद्यालय कक्षा 12, सांत्वना पुरस्कार- स्नेहा रायचंदाणी कक्षा 11 विजेता रहे।
देश भक्ति एकल गायन प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग में प्रथम स्नेहा दरियाणी, द्वितीय अजंली हरवाणी, तृतीय प्रिया शेवाणी व द्वितीय वर्ग में प्रथम कल्पिता कलसी, द्वितीय दिया दतवाणी व तृतीय वंशिका कारवाणी विजेता रही।
आॅनलाइन प्रश्नोत्तरी में 162 ने भाग लिया जिसमें 59 प्रतिभागियों ने 32 में से 32 प्रश्नों के सही उतर दिये जिनमें से लाॅटरी के आधार पर तीन विजेताओं के नाम घोषित किये। प्रथम द्रोपदी घनश्यामदास बालोतरा, द्वितीय मोनिका जेठानंद जयपुर व तृतीय यश द्वारकादास चंदनाणी अजमेर विजेता रहे।
एक पेड दाहरसेन के नाम में डिंकल कृपलाणी, पाटनी पब्लिक स्कूल, गरिमा चैरासिया व लवीना खेमाणी को भी स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया जायेगा।
समिति के महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि आयोजन प्रतिवर्ष नगर निगम अजमेर, अजमेर विकास प्राधिकारण, पर्यटन विभाग, सिन्धु शोधपीठ, मदस विश्वविद्यालय व भारतीय सिन्धु सभा के सहयोग से सभी कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।

(मोहन तुलस्यिाणी)
समन्वयक,
मो 9413135031

error: Content is protected !!