शिवम् हुंडई अजमेर में लॉन्च हुई भारत की बहुप्रतीक्षित और कई खुबीओ से लेस ६ व ७ सीटर एसयूवी हुंडई ALCAZAR

दिनांक १८/०६/२०२१

भारत की बहुप्रतीक्षित हुंडई की एसयूवी ALCAZAR का आज दोपहर २ बजे शिवम् हुंडई पर लॉन्च किया गया। हुंडई ALCAZAR लॉन्चिंग समारोह की शुरुआत शिवम् हुंडई के डायरेक्टर श्री दिनेश गोयल ,उत्कर्ष गोयल और आभास गोयल ने की। ह्यूंडई ALCAZAR की लॉन्चिंग के मौके पर शिवम् हुंडई के डायरेक्टर श्री दिनेश गोयल ने कहा, हुंडई ALCAZAR के साथ इस साल हमने नए सफर की शुरुआत की है। ह्यूंडई ने नए सेग्मेंट में कदम रखा है और हमारा लक्ष्य अजमेर में अपने ग्राहकों के लिए प्रीमियम ट्रैवल एक्सपीरियंस को नए सिरे से परिभाषित करना है। ह्यूंडई ALCAZAR हमारे ग्राहकों की महत्वाकांक्षाओं का ही प्रतिरूप है, जो उन्हें खुशनुमा जीवन और बेहतर वक्त के लिए परिवार एवं दोस्तों के साथ मिलकर सफर पर जाने का मौका देगी। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, आराम और सहूलियत के साथ ह्यूंडई ALCAZAR एसयूवी सेग्मेंट में हमारी अग्रणी स्थिति को और मजबूत करेगी।
6 व 7 सीटर एसयूवी ह्यूंडई ALCAZAR के साथ जिएं ग्रैंड लाइफ
 ह्यूंडई ALCAZAR खूबियों से लैस 3 वैरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसमें 6 व 7 सीटर लेआउट और सीटिंग के अनूठे विकल्प होंगे, जिसमें सेकेंड रो वन टच टिप एंड टंबल सीट (कैप्टन एवं 60:40 स्प्लिट सीट्स) जैसे सेग्मेंट के सर्वश्रेष्ठ विकल्प भी हैं
 ह्यूंडई ALCAZAR में 24 ऐसी खूबियां हैं, जो सेग्मेंट में पहली बार हैं या सर्वश्रेष्ठ हैं, इनसे ऐसा अनुभव मिलता है, जैसा पहले कभी नहीं मिला
 ह्यूंडई ALCAZAR में 2760 एमएम का सबसे लंबा व्हीलबेस और तीसरी पंक्ति (थर्ड रो) के पीछे 180 लीटर का बूट स्पेस है, जो सेग्मेंट में सर्वश्रेष्ठ है, जिससे इसमें बैठने वाली हर सवारी के लिए पर्याप्त जगह और आरामदायक सफर सुनिश्चित होता है
 ह्यूंडई ALCAZAR में 2.0 लीटर पेट्रोल एमपीआई इंजन और 1.5 लीटर डीजल सीआरडीआई इंजन दिए गए हैं, जिनमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प है

श्री दिनेश गोयल ने इस कार के बारे में और जानकारी देते हुए बताया की ग्राहक सुरक्षा सर्वोपरि है और इसे सुनिश्चित करने के लिए ह्यूंडई ने कई एक्टिव व पैसिव सेफ्टी फीचर शामिल किए हैं, जो गाड़ी में बैठे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। ह्यूंडई ALCAZAR को ब्लाइंड व्यू मॉनिटर (बीवीएम) और सराउंड व्यू मॉनिटर (एसवीएम) के साथ 360° कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। ब्लाइंड व्यू मॉनिटर दोनों तरफ के ब्लाइंड स्पॉट का लाइव व्यू देकर ड्राइवरों को लेन बदलने में सहायता करेगा। इसके अलावा, सराउंड व्यू मॉनिटर 4 कैमरों का उपयोग करके कार का बर्ड्स आई व्यू प्रदर्शित करेगा, जिससे पार्किंग के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित होगी, जिससे ह्यूंडई ALCAZAR की ड्राइविंग और सुगम हो जाएगी।8वीं से 15वीं सदी के दौरान स्पेन में बनाए गए महल, जिन्हें Alcazar कहा जाता था, उनसे प्रेरित इस एसयूवी को प्रीमियमनेस, पावर और रग्ड एलीगेंस के एक प्रतीक के रूप में तैयार किया गया है। अपने नाम की ही तरह ह्यूंडई ALCAZAR अपने लुभा लेने वाले एक्सटीरियर, प्रीमियम इंटीरियर और सेग्मेंट की कई पहली व सर्वश्रेष्ठ खूबियों के साथ 6 व 7 सीटर एसयूवी के सेग्मेंट में मानकों को नए सिरे से परिभाषित करेगी।

error: Content is protected !!