आर्य समाज केकड़ी ने किया वृष्टियज्ञ प्रारंभ

आर्य समाज के प्रधान मूलचंद महावर ने बताया कि आर्य समाज सापन्दा रोड केकड़ी में दिनांक 20 जून 2021 से यज्ञमुनि के सानिध्य में वृष्टि यज्ञ का प्रारंभ किया गया। यह यज्ञ एक माह तक चलेगा जिसमें अच्छी वर्षा ,निरोगीता, धन धान्यता के लिए वेद मंत्रों द्वारा अग्निहोत्र मैं आहुतियां देकर परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की जाएगी। आज यज्ञ में यज्ञमुनि, वीरसिंह अलुदिया, मुलचंद महावर, सत्यनारायण सोनी, कमलेश माली, गोपाल शर्मा, शम्भू चौहान, हेमराज नायक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!