अनलॉक प्रक्रिया में व्यावसायिक गतिविधियों को करें पूर्ण अनलॉक, विवाह आयोजनों में दी जाये राहत

अजमेर शहर व्यापार महासंघ द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर अनलॉक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग की है। महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने बताया कि अध्यक्ष किशन गुप्ता की अध्यक्षता में एक वर्चुअल मीटिंग कर सभी व्यापारियों की सहमति से ज्ञापन तैयार कर गहलोत को भेजा गया। ज्ञापन में राज्य में तेजी से घटते कोविड संक्रमण के मद्देनजर अनलॉक प्रक्रिया में अब व्यावसायिक गतिविधियों को सवेरे 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक करने की अनुमति दी जाये और वीकेंड कर्फ्यू को भी समाप्त किया जाना चाहिए। गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान अनलॉक प्रक्रिया के तहत सवेरे 6:00 से दोपहर 4:00 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति है जो कि व्यापारी व आमजन की दृष्टि से व्यावहारिक नहीं है। महासंघ के महामंत्री प्रवीण जैन व उपाध्यक्ष अशोक बिंदल ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण दोपहर 12:00 से सायं 4:00 बजे तक ग्राहकों का बाजारों में निकलना नहीं हो पाता और गृहणियाँ भी शाम को बाज़ारों में खरीददारी के लिए जाना चाहती हैं ऐसे में व्यापारिक दृष्टि से अनलॉक प्रक्रिया को सायं 8:00 बजे तक किया जाना चाहिए। गुप्ता ने यह भी कहा कि व्यापारी ने सरकार की गाइड लाइन की पालना करते हुए बाज़ारों को बंद भी रखा और आज तक भी उक्त गाइडलाइन की पालना कर रहा है इसलिए अब यदि व्यापारी की बात नहीं सुनी तो व्यापारी और प्रशासन में टकराव की स्थिति आ सकती है क्योंकि व्यापारी अब पूरी तरह से टूट चुका है ऐसे में उसका भरण-पोषण का एकमात्र जरिया व्यवसाय ही है। इसलिए अब सरकार की जिम्मेदारी है कि वह व्यापारी वर्ग की उपेक्षा ना करते हुए उन के पक्ष में निर्णय ले और दुकानों की समयावधि में परिवर्तन करे। महासंघ के संरक्षक भगवान चंदीराम व उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह छाबड़ा ने कहा कि जब देश के अधिकांश राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया के तहत पूरे दिन के लिए बाजार खोल दिए गए हैं तो राजस्थान के व्यापारियों के साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया जा रहा है जिससे व्यापारी स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहा है। गौरतलब है कि हिन्दू परंपरा के तहत शादियां होने का मुहूर्त आगामी 15 जुलाई तक ही है और तब तक ही व्यापारियों का व्यापार उचित प्रकार से हो सकता है उसके पश्चात चातुर्मास लगने से विवाह सम्बन्धी मांगलिक कार्यक्रम ना के बराबर होते हैं। साथ ही विवाह समारोह के लिए आमंत्रित अतिथियों की संख्या कम से कम 100 किये जाने की भी मांग की है जिससे कुछ हद तक होटल, टेंट, केटरिंग, इवेंट, फोटोग्राफर और इससे जुड़े व्यवसायियों को भी रोजगार उपलब्ध हो सके। ज्ञापन ईमेल करने वालों में भगवान चंदीराम, किशन गुप्ता, अशोक बिंदल, नरेंद्र सिंह छाबड़ा, प्रवीण जैन, कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, विवेक जैन, गिरीश लालवानी, सुरेश चारभुजा, अशोक छाजेड़, राजकुमार गर्ग, जय गोयल,सम्पत कोठरी, दिलीप टोपीवाला, शैलेन्द्र अग्रवाल, राकेश डीडवानिया, बालेश गोहिल, पुष्पेंद्र पहाड़िया, राजीव जैन निराला, शैलेश गुप्ता आदि संयुक्त रूप से शामिल हैं।
सीए विकास अग्रवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678

error: Content is protected !!