गौरव सेनानी प्रकोष्ठ ने मनाया कारगिल विजय दिवस

केकड़ी 26 जुलाई (पवन राठी)पूर्व सैनिकों व नगवासियों द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विजयोत्सव मनाया इस मौके पर गौरव सेनानी प्रकोष्ठ के बैनर तले पूर्व सैनिक व केकड़ी शहर के नागरिकों ने डाक घर के पास जय जवान जय किसान स्मारक पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर विजयोत्सव मनाया इस मौके पर गौरव सेनानी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल डीएल रेगर ने कहा कि भारत देश के वीर सैनिकों के बूते ही भारतीय सीमा पर कारगिल सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने छद्म रूप से प्रवेश कर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा करने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब देकर मार भगाया,ज्ञात हो कि पाकिस्तान द्वारा थोपे गये इस युद्ध में भारतीय सेना ने उसे बुरी तरह परास्त कर खदेड़ा,इस युद्ध में भारतीय सेना के 527 जवान शहीद तथा 1367 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे।
आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर हम सभी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिनके बल पर ही देश सुरक्षित है इस मौके पर गौरव सेनानी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कर्नल डीएल रेगर, गौरव सेनानी प्रकोष्ठ के सचिव कालूराम माली,सूबेदार चैन सिंह राठौड़, सिपाही महावीर, सिपाही कृष्ण गोपाल,फूलचंद नागोरिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार राठी, महामंत्री कमल सांखला,महेश बोयत पूर्व मंडल अध्यक्ष बलराज मेहरचंदानी व बद्री लाल माली व कई नागरिको सहित भारी संख्या में पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को याद किया।

error: Content is protected !!