वेक्सीनेशन कैंप का आयोजन पुरानी मंडी स्थित सोलथम्बा भवन में किया गया

अग्रवाल पंचायत सोलथंबा और भारत विकास परिषद अरावली अजमेर के में एक वेक्सीनेशन कैंप का आयोजन आज पुरानी मंडी स्थित सोलथम्बा भवन में किया गया।
संरक्षक संदीप गोयल ने बताया कि आज के इस कैंप में कस्तूरबा चिकित्सालय की मेडिकल टीम का सहयोग रहा और इस केंप में 460 लोगो ने वेक्सिनेशन का लाभ उठाया है।
सचिव रितेश गर्ग ने बताया कि आज के केंप का शुभारंभ महापौर ब्रजलता जी हाड़ा द्वारा अग्रसेन जी महाराज, भारत माता और विवेकानंद जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया।
जिसके पश्चात महापौर ने सभी मेडिकल स्टाफ का ओपर्ना पहना कर अभिवादन किया और कहा कि हमारे मेडिकल स्टाफ हमारे फ्रंटलाइन वारियर है।
श्रीमती हाड़ा ने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक संगठनों के संयुक्त प्रयासों से आमजन में वैक्सीन को लेकर जागरूकता आई है और इस कोरोना महामारी से बचने का यह करगगार उपाय है।
अंत में सोलथंबा धड़े के सचिव संजय अत्तार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
केंप के आयोजन में श्रीमती नमिता मोयल का सहयोग रहा।
आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष रौनक सोगानी,प्रकल्प प्रभारी कुंज बिहारी बंसल,कोषाध्यक्ष मोहित बंसल,अनुज गर्ग, मनीष बंसल,कमल जैन, राजकुमार भाटी,पी एन मंगल , पुनीत बंसल, सुमित टाक, दिव्य दर्शन जैन सहित पदाधाकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!