जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरण को निस्तारित करने के दिये निर्देष

जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाडा द्वारा जनसुनवाई कर प्राप्त प्रकरणो का किया गया निस्तारण। जिला परिषद में जिला प्रमुख के समक्ष विभिन्न प्रकरणों में प्रार्थी श्री गिरिराज सिंह पुत्र छोटू सिंह निवासी ग्राम नोसल पंचायत समिति सिलोरा ने अवगत कराया कि उनके घर के मुख्य रास्ते को पड़ोसियों द्वारा जबरन बंद कर दिया गया है। जबकि यह एक सार्वजनिक रोड़ है। सभी भूलभूत आवष्यकताओं के लिए वाहन के आवागमन का एक यही रास्ता है। प्रषासन को कई बार षिकायत की गई एवं जनसम्पर्क पोर्टल पर भी कई बार षिकायत की गई। कब्जाधारक द्वारा मारपीट की धमकिया दी जा रही है। इस संबंध में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। अखिल भारतीय श्री टाॅक महासभा, अजमेर ने अवगत कराया कि टाॅक समाज षिवजी मन्दिर व बगीची ग्राम रामसर के मुख्य द्वार के सामने गांव के व्यक्ति द्वारा नाजायज कब्जा कर लिया गया हैं। अखिल भारतीय श्री टाॅक महासभा, अजमेर ने नाजायज कब्जा हटवाने हेतु जिला प्रमुख के समक्ष निवेदन किया। इस संबंध में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाडा ने अति मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर एवं विकास अधिकारी श्रीनगर को आवष्यक कार्यवाही हेतु निर्देषित किया। प्रार्थी रतनसिंह ने ग्राम दांता में राजस्व नक्षे में दर्ज मोरी में किए गये अतिक्रमण को हटवाकर व मोरी के रास्ते का नाप करवाकर रास्ता खुलवाने हेतु जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा के समक्ष निवेदन किया जिस सबंध में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाडा ने सचिव, अजमेर विकास प्राधिकरण को आवष्यक कार्यवाही हेतु लिखा है। प्रवीण कुमार माहेष्वरी निवासी दयानन्द काॅलोनी रामनगर, अजमेर ने अवगत कराया कि उनके ग्राम लीडी, पंचायत समिति पीसांगन जिला अजमेर स्थित पुष्तैनी आवास पर अतिक्रमियो द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। प्रवीण कुमार माहेष्वरी ने अतिक्रमण हटवाने हेतु जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाडा से समक्ष निवेदन किया जिस संबंध में श्रीमती सुषील कवंर पलाडा ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को प्रकरण की जाॅच कर 15 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देषित किया है। समस्त ग्रामवासी, ग्राम पालडी पठानान, ग्राम पंचायत, मोतीपुरा, पंचायत समिति, किषनगढ ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत बबायचा से पालडी पठानान सड़क का निर्माण सार्व.निर्माण. विभाग, अजमेर द्वारा ग्रामीणो की सुविधा हेतु कराया गया था परन्तु उक्त सड़क का आज दिनांक तक राजस्व विभाग द्वारा राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज/तरमीम नही किए जाने से वहां के भूमि मालिको को बेरोजगारी का सामना करना पड रहा हैं। अतः इस हेतु समस्त ग्रामवासियों ने उक्त सड़क को रिकाॅर्ड में दर्ज कराने हेतु जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाडा के समक्ष निवेदन किया है। इस संबंध में श्रीमती सुषील कवंर पलाडा ने जिला कलक्टर अजमेर को प्रकरण में आवष्यक कार्यवाही करने हेतु लिखा है।
इसी क्रम मेें जिला परिषद अजमेर कार्यालय से संबंधित 04, सार्वजनिक स्वास्थय एवं इंजीनियरिंग विभाग से संबंधित 6, जिला चिकित्सा अधिकारी से संबंधित 4, अजमेर विद्युत वितरण लिमि0 से संबंधित 06, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक से संबधित 05, सामाजिक अधिकारीता विभाग से संबंधित 09, महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित 02 परिवेदना प्राप्त हुई जिस पर जिला प्रमुख ने संबंधित अधिकारियो को तत्काल निस्तारण हेतु निर्देषित किया।
बैठक में श्री गौरव सैनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री मुरारी लाल वर्मा, अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री हरजीराम जी चैधरी, अति. निदेषक (कृषि), श्री आई.सी. खण्डेलवाल, अधिषाषी अभियंता (वाटरषैड), डाॅ. श्री सम्पत सिंह जोधा, अति. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्री भगवती प्रसाद शर्मा अति. जिला षिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक, अजमेर, श्री प्रदीप कुमार गुप्ता, अधिषाषी अभियंता, श्री हेमंत स्वरूप माथुर, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री प्रफुल्ल चैबीसा, अतिरिक्त निदेषक समाज कल्याण विभाग, श्रीमती पुष्पा सिंह जिला आयोजना अधिकारी, कौषल किषोर सामरिया अधिषाषी अभियंता (वाटरषैड), किषगनढ, श्री संजीव माथुर अधिषाषी अभियंता (वाटरषैड) केकड़ी, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

दीपक कादीयां
7737597589

error: Content is protected !!