पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम

आज दिनाक 28 जुलाई 2021 को भारत विकास परिषद अजयमेरू,अजमेर द्वारा अटल उद्यान, गाधी नगर, नाका मदार मे वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । शाखा सचिव अनुपम गोयल ने बताया कि एक सर्वे के अनुसार विश्व मे हर साल जितने वृक्ष काटे जाते है उसकी तुलना मात्र 70 प्रतिशत वृक्ष ही वापस लगाए जाते है जिस कारण प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है प्रकृति के संतुलन को बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षो को लगाया जाना आवश्यक है । परिषद अपने पांच सूत्रों ’’सम्पर्क, सहयोग, सेवा, संस्कार एवं सर्मपण’’ के माध्यम से समाज के उत्थान सेवा एवं संस्कार के कार्यक्रम किये जाते है। इसी के अन्तर्गत 11 वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ नये लोगो के साथ सम्पर्क व उनसे सहयोग के साथ पेडों की सेवा हेतु नागरिकों में संस्कार व सर्मपण की भावना जाग्रत करने का कार्य किया जाता है ।

शाखा अध्यक्ष हनुमान गर्ग (श्रीया) ने लोगो से ये अपील की गयी की वे अपने जीवन काल में एक वृक्ष लगाए एवं उसका ध्यान रखे । वर्षा ऋतु मे परिषद् द्वारा सधन वृक्ष रोपण अभियान चलाया जायेगा जिसके अंतर्गत शहर के विधालय एवं उद्यानो में पेड़ लगाए जायेंगे ।

शाखा कोषाध्यक्ष अशोक टांक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की महत्ता को ध्यान मे रखते हुए 11 विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार वृक्ष लगाए गये,जिनमें नीम,गुल मोहर, करंज, जामुन, आम, बील, शहतूत, अनार आदि मुख्य थे।

आज परिषद के सदस्यों ने इस पुनीत कार्य को करने हेतु स्वयं अपने हाथों से वृक्ष लगाकर लोगो को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर अध्यक्ष हनुमान गर्ग (श्रीया), सचिव अनुपम गोयल, कोषाध्यक्ष अशोक टांक, राहुल जैन, प्रतीक मंगल, आर एस सिंघल, पवन चुघ, विजय शरण गुप्ता आदी सदस्य उपस्थित थें ।

अनुपम गोयल
शाखा सचिव
9214429399

error: Content is protected !!