केकड़ी 2 अगस्त *पवन राठी* / श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन द्वारा राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2018 भर्ती परीक्षा के साक्षात्कारों में हुई अनियमितताओं की जांच करवाने एवम दोषियों पर कार्यवाही की मांग हेतु उपखंड अधिकारी केकड़ी को उनकी अनुपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में उक्त भर्ती परीक्षा के साक्षात्कारों में हुई अनियमितताएं नित्य प्रति उद्घाटित हो रही है। राजस्थान लोक सेवा आयोग का एक कर्मचारी आयोग सदस्य के नाम से 23 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया।उसके बाद प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर उनके रिस्तेदारो को साक्षात्कार में लिखित परीक्षा से दुगने नंबर दिलवाने के आरोप लगे साथ ही उन अभ्यर्थियों के पिछड़ा वर्ग के प्राणांपत्रो की
प्रमाणिकता पर भी प्रश्न उठाये गए।एक अन्य विधायक के रिश्तेदारों के चयन को लेकर भी समाचार माध्यमो में ऐसी ही खबरे चली। उसके बाद जोधपुर में 20 लाख रुपयों के साथ
साक्षात्कार में रिश्वत के लेनदेन करने वाले दलाल पकड़े गए।
इन सब घटनाओं ने राज्य प्रशासनिक अधिकारी उपलब्ध करवाने वाली सर्वोच्च संस्था की सुचिता गरिमा व विश्वसनियता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। राज्य की प्रशासनिक मशीनरी की सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया संशय के घेरे में आ गयी है।इससे परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थीयो व उनके अभिभावकों में निराशा व नकारात्मकता व्याप्त हो चुकी है। ये सब परिस्थितियां सरकार और उसके प्रशासन की विश्वसनीयता के लिए गंभीर है।अतः सम्पूर्ण प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषियों के विरुध्द सख्त कार्यवाही करवा कर सभी संबंधित को न्याय एवम राहत दिलवाई जावे।
ज्ञापन देने वालो में जसवंत सिंह डोराई, देशराज सिंह लिसाड़ीया, जगदीश सैनी,विक्रम सिंह नयावास,सुनील शर्मा,लक्ष्मण मीणा,रवि शर्मा,इंद्र कुमार,दिनेश यादव,रविंद्र सिंह शक्तावत, प्रद्युमन सिंह डोराई, वेद प्रकाश चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
