बैंगलोर, 2 अगस्त, 2021: ई-मोटरस्पोर्ट टोयोटा गाजू रेसिंग (टीजीआर) फिर होने वाला है। इस बार यह पहले से बड़ा और बेहतर है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज दूसरे आयोजन में भारत की भागीदारी की घोषणा की। यह एशिया में सबसे तेज ई-मोटरस्पोर्ट रेस है और इस साल अगस्त व सितंबर में होना निर्धारित है। अगस्त 2020 में यह भारत में पहली बार होने वाला है इसलिए इस वर्चुअल रेस ने ब्रांड को मोटर स्पोर्ट के शौकीनों से जुड़ना संभव किया है। इसके लिए उन्हें एंगेजिंग और आकर्षक मौके मुहैया करवाए गए हैं।
गए साल के रेसपांस के आधार पर इस बार उत्साह और खुशी में वृद्धि होगी। इसके लिए ज्यादा दर्शकों तक पहुंचा जाएगा। पहली बार प्ले स्टेशंस 4 पर टोयोटा गाजू रेसिंग ई-मोटरस्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में रेसिंग के अलावा भागीदार, पीसी प्लैटफॉर्म पर “जीआर एक्सीलरेट टूर्नामेंट” में रेस कर सकते हैं।
पीसी प्लैटफॉर्म पर प्रतियोगिता के विजेता प्लेस्टेशंस जीत सकते हैं जिससे वे टीजीआर जीटी कप के नेशनल राउंड में मुकाबला कर सकेंगे।
तीन सर्वोच्च राष्ट्रीय विजेता दो लाख रुपए का प्राइज पूल जीत सकते हैं और उन्हें एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका भी मिलेगा तब प्राइज पूल 7 लाख रुपए का होगा।
इस घोषणा पर टिप्पणी करते हुए टीकेएम के एसोसिएट जनरल मैनेजर श्री वाइजलाइन सिगामनी ने कहा, “आकर्षक टोयोटा गाजू रेसिंग (टीजीआर) को एक बार फिर पेश करने की सूचना देते हुए मुझे भारी खुशी हो रही है। खासकर प्रशंसकों और युवाओं तथा भारत में मोटर स्पोर्ट्स के शौकीनों को। मिलेनियल्स (90 के दशक में पैदा हुए लोग) जब घर में ज्यादा समय गुजार रहे हैं तो ई-मोटरस्पोर्ट का शौक बढ़ गया है और हम टीजीआर को मिली प्रतिक्रिया से उत्साहित है। यह न सिर्फ भारत में है बल्कि दुनिया भर में है। 2021 में भाग लेने वालों को अनूठे और जोरदार अनुभव की पेशकश का वादा है और रेसिंग का रोमांच और आनंद अपने घर की सुरक्षा और सुविधा में उपलब्ध है।
उन्होंने अंत में कहा, “ई-मोटरस्पोर्ट्स वाला हिस्सा टोयोटा गाजू रेसिंग के प्रमुख स्तंभों में एक है और इस प्रतियोगिता का इरादा टोयोटा की प्रतिबद्धता मुहैया करवाना है जिससे मशहूर रेसिंग सर्किट पर टोयोटा जीआर कार्स की रेसिंग के ऐडवेंचर को अनुभव करना संभव हो सके। हमारा लक्ष्य अन्य आयोजनों तथा गतिविधियों के जरिए टीजीआर के और भी तत्व को शामिल करना है।”