वृक्षारोपण में सामाजिक संस्थाएं अहम भूमिका निभाए -रामपाल जाट

अजमेर! अजमेर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामपाल जाट ने कहा कि प्राकृतिक का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण में सामाजिक संस्थाएं अहम भूमिका निभाए! न्यायाधीश रामपाल जाट आज जवाहर फाउंडेशन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण के सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत राजकीय संप्रेक्षण गृह सुभाष नगर में वृक्षारोपण करते समय सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण में औषधीय पौधों ने मानव की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर जीवनदान दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने मानव जीवन को सुखी समृद्धि एवं संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का अपना विशेष महत्व है। मानव को आरंभ से प्रकृति द्वारा जो कुछ प्राप्त होता रहा है और उसे निरंतर प्राप्त करते रहने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के संयोजक आनंद भड़ाना ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर सेशन न्यायाधीश रामपाल जाट. जिला बाल संरक्षण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक रुचि मौर्य राजकीय संप्रेषण गृह के अधीक्षक अभिषेक गुजराती एवं जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी राजेंद्र गोयल के नेतृत्व में राजकीय संप्रेक्षण गृह में छायादार एवं फलदार वृक्षों का मय ट्री गार्ड वृक्षारोपण किया ! इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल अरविंद मीणा ग्रीन आर्मी के कुलदीप सिंह गहलोत महेश चौहान मामराज सेन दिशांत कनौजिया शरद जैन हितेश शर्मा चेतन चौहान आदि में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए वृक्षारोपण किया।

error: Content is protected !!