केकडी 6अगस्त,(पवन राठी) /
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल केकडी प्रखंड द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन मास के प्रथम प्रदोष 5 अगस्त 2021 गुरुवार को निर्मेलेश्वर महादेव मंदिर घंटाघर पर भगवान महादेव का कावड़ में पवित्र पुष्कर सरोवर का जल लाकर जलाभिषेक किया किया गया ।
कांवड़ दल संयोजक हेमराज आचार्य ने बताया कि धार्मिक प्रभावना देश की खुशहाली व सुखशांति के लिए कोरोना गाइड लाइन व सरकारी आदेशो की पालना करते हुए 10 सदस्यों का एक छोटा दल केकडी से पुष्कर के लिए प्रस्थान किया जो कि कल बुधवार प्रातः 4 बजे कावड़ में पवित्र पुष्कर सरोवर का जल भर कर परम् पिता ब्रह्मामन्दिर के दर्शन व परक्रिमा कर केकडी लिए पैदल ही रवाना हुआ ।
यह लघु कावड़ दल निरन्त पैदल चलते हुए अजमेर नसीराबाद के रास्ते रात्रि को सरवाड़ आज गुरूवार प्रातः 8 बजे अजमेर रोड मंचमुखी बालाजी मन्दिर पंहुचा ।
कावड़ दल दिन में 11 बजे केकडी के घण्टाघर स्थित भगवान निर्मलेश्वर महादेव मन्दिर पहुच कर पंडिताचार्य योगेश व्यास ने मंत्रोच्चारण व विधिविधान से पुजन कर भगवान निर्मलेश्वर महादेव का जलाभिषेक करवया गया ।
इस कांवड़ दल में बजरंग दल केकडी के रामअवतार चौधरी, रवि वैष्णव , प्रधान सैनी, संजय शर्मा , मोनू वैष्णव ,आर्यन सोनी, कैलाश चंद साहू,सीताराम सैनी,कावडिये के रूप में शामिल थे व इनकी व्यवस्था व सहयोग के लिए सांवर लाल साहू , ओमप्रकाश माली , धीरज साहू कालूराम मेघवंशी साथ चल रहे थे।
जलाभिषेक के समय विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष महावीर सिंह भाटी , भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका , समरसता प्रमुख पृथ्वीराज जीनगर , पूर्व जिला संयोजक दसरथ साहू , नगर उपाध्यक्ष हेमराज सैनी , नगर मंत्री दिनेश वैष्णव , बजरंग दल नगर संयोजक अजय शर्मा ,विद्यार्थी परिषद के रोहित जांगिड़ , जय सैनी , ऋषि राज चोधरी ,राम जाट , मुकेश जैतवाल ,आजाद राव , छोटू लाल रेगर , जितेंद्र वैष्णव , अमित वैष्णव व मन्दिर पुजारी मोनु शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।